एक दिन में कितनी मात्रा हल्दी का सेवन करना चाहिए? जान लें इस औषधीय मसाले के अधिक सेवन के फायदे और नुकसान

Turmeric Benefits and side effects: हल्दी का इस्तेमाल घर-घर में सब्जी, दाल आदि बनाने में होता है. कई तरह की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल वर्षों से स्किन केयर में भी हो रहा है. बेहद फायदेमंद औषधीय मसाला है हल्दी. एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होने के कारण हल्दी सीजनल डिजीज जैसे सर्दी-खांसी, इंफेक्शन, गले में खराश आदि से दूर रखती है. लेकिन, किसी भी चीज के अधिक सेवन का नुकसान भी होता है. ऐसे ही हल्दी के भी कुछ फायदे हैं तो अधिक सेवन के नुकसान भी हैं.

हल्दी के फायदे
टीओआई में छपी एक खबर के अनुसार, हल्दी में मौजूद पावरफुल कम्पाउंड करक्युमिन (Curcumin) में दर्द निवारक तत्व होते हैं. हल्दी ऑस्टियोअर्थराइटिस के दर्द को कम करती है. गठिया के मरीजों को हल्दी का सेवन करना फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि यह इंफ्लेमेशन को कम करता है.

– हल्दी के सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसराइड को कम करके हार्ट डिजीज होने के रिस्क को कम करती है. ब्लड वेसल्स की लाइनिंग में सुधार करती है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज हार्ट को स्वस्थ रखती हैं. आप दिल की बीमारियों से बचे रह सकते हैं.

– हल्दी में मेडिसिनल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करती हैं. यह इंफेक्शन, सीजनल डिसऑर्डर से बचाती है.

– हल्दी ब्लड शुगर मेटाबॉलिज्म में सुधार करती है. डायबिटीज रोगियों के लिए भी हल्दी हेल्दी है. डायबिटीज के प्रभाव को कम कर सकती है. हल्दी में मौजूद कम्पाउंड करक्युमिन इंसुलिन रेसिस्टेंस को मैनेज करती है. डायबिटीज में होने वाली कई अन्य जटिलताओं को भी रोकती है.

हल्दी के अधिक सेवन के नुकसान
– हल्दी के अधिक सेवन से कुछ नुकसान भी हो सकता है. हल्दी एक गुणकारी मसाला है, लेकिन इसका अर्क टॉक्सिक भी हो सकता है. चूंकि, इसमें एल्कलॉएड्स और प्यूरिफाइड करक्युमिन होते हैं, ऐसे में अधिक मात्रा में हल्दी का सेवन हानिकारक हो सकता है.

-चूंकि, हल्दी को आयुर्वेद में एक गर्म मसाला बताया गया है, इसलिए जन लोगों को पित्त संबंधित समस्याएं जैसे ब्लीडिंग डिजीज, menorrhagia से ग्रस्त लोग हल्दी का सेवन कम ही करें.

– आयुर्वेद के अनुसार, गर्मी के मौसम में अधिक हल्दी एक्सट्रैक्ट का सेवन सेहत के लिए ठीक नहीं.

– वजन बहुत ही कम है और वेट गेन (Weight gain) करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप हल्दी का सेवन बहुत अधिक ना ही करें. यह वेट लॉस मं मदद करती है. जिन लोगों को कब्ज, ड्राई स्किन, ड्राई शरीर की समस्या रहती है, उन्हें भी इसे कम ही इस्तेमाल करना चाहिए.

– कुछ लोगों को हल्दी से एलर्जी होती है. ऐसे में इसे भोजन में शामिल करने से आपको खुजली, पेट दर्द, स्किन पर रेडनेस आदि हो सकती है.

– पाचन संबंधित समस्याएं जैसे उल्टी, मतली, दस्त, पेट खराब होना, चक्कर आना शुरू हो सकता है.

एक दिन में कितनी मात्रा में हल्दी खाएं
कई स्टडी में ये बात सामने आई है कि प्रतिदिन 500 से लेकर 10,000 एमजी हल्दी का सेवन करना चाहिए. अर्थराइटिस फाउंडेशन ने करक्युमिन एक्सट्रैक्ट से तैयार 500 एमजी का कैप्सूल प्रतिदिन 2 बार ले सकते हैं. इससे ऑस्टियोअर्थराइटिस के लक्षण को कंट्रोल किया जा सकता है. सीमित मात्रा में हल्दी खाने से कई तरह की समस्याओं से बचे रह सकते हैं. सर्दियां आने वाली हैं, ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल लिमिट मात्रा में करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. इस तरह से आप फ्लू, खांसी, सर्दी-जुकाम, वायरल इंफेक्शन आदि से बचे रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अमृत है इस खट्टे फल का जूस पीना, दिल रहेगा जवां, इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों, इंफेक्शन से रखेगा कोसों दूर

Tags: Eat healthy, Health, Lifestyle

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights