Punjabi men more risk of Hepatitis C: क्या बीमारी भी किसी के साथ भेदभाव कर सकती है. शायद ही कोई इस बात पर यकीन करे लेकिन अगर इंसान सही तरीका नहीं अपनाएगा तो बीमारी का पहला हमला उसी पर होगा. एक स्टडी में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि पंजाब के युवा यानी अविवाहित पुरुष और विवाहित महिलाओं में हेपटाइटिस सी का खतरा सबसे ज्यादा है. सबसे चिंता की बात यह है कि विवाहित महिला में इसका खतरा होने के कारण यह अजन्मे बच्चे को प्रभावित कर सकता है.पंजाब के युवाओं में हेपटाइटिस सी का खतरे का सबसे बड़ा कारण नशीली या मादक पदार्थ है.
किसे ज्यादा खतरा
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के युवा पुरुष अल्कोहल, अफीम, गांजा, ड्रग्स, हीरोइन, चरस, नशीली पदार्थ आदि का सेवन करने लगे हैं. वहीं विवाहित महिलाओं में हेपटाइटिस का खतरा इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह बीमारी उनके पतियों से संक्रमित हो जाती है. इसके अलावा अगर महिलाएं अल्पविकसित स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चे को जन्म दे रही होती है तो वहां संक्रमित मेडिकल उपकरणों के इस्तेमाल से उन्हें यह बीमारी हो जाती है.यह अध्ययन चंडीगढ़ स्थित पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और अमेरिका विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन और क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीसिएटिव बोस्टन ने मिलकर किया है. इस स्टडी का उद्येश्य पंजाब में एचसीवी (Hepatitis C Virus) संक्रमण के शुरुआती खतरे का पता लगाना था.
इंजेक्शन से ड्रग लेने वालों को ज्यादा खतरा
पंजाब में हेपटाइटिस सी की दर 0.56 प्रतिशत है जबकि यह पूरे देश में 0.32 प्रतिशत है. यानी देश के आंकड़ों से कहीं ज्यादा पंजाब के लोग हेपटाइटिस सी के शिकार हो रहे हैं. इस अध्ययन के आंकड़े को पंजाब के उन 10 हेपटाइटिस सी केंद्रों से लिए गए हैं जहां हेपटाइटिस सी के मरीज सबसे ज्यादा आते हैं. इसमें 2300 लोगों पर अध्ययन किया गया जिनमें 1,361 पुरुष और 997 महिलाएं शामिल थीं. इन सभी लोगों की आयु 18 वर्ष से अधिक थी और वे HCV स्क्रिनिंग करवा रहे थे. इन लोगों में 1,763 लोगों में एचसीवी पॉजीटिव पाया गया जबकि 595 में रिजल्ट निगेटिव आया.जिन लोगों को हेपाटाइटिस सी की बीमारी थी, उनमें इसका सबसे बड़ा कारण इंजेक्शन से ड्रग्स लेना था. स्टडी में पाया गया कि 325 लोगों में इंजेक्शन से ड्रग्स लेने की आदत थी. इनमें से 95 प्रतिशत लोगों को हेपटाइटिस सी की बीमारी लग गई.इसके साथ ही इंजेक्शन से ड्रग्स लेने वालों के दोस्तों में भी इस बीमारी का खतरा ज्यादा है. इसका कारण है कि ये लोग आपस में नीडिल का शेयर करते हैं. यानी एक ही नीडिल से वे ड्रग्स इंजेक्ट कर लेते हैं.
इसे भी पढ़ें-अरे, आप तो 25 के लग रहे हैं, 50 की उम्र में यदि सुननी है ये बात तो फटाफट अपना लें ये 7 सूत्र, लंबी उम्र के लिए साबित होगा वरदान
इसे भी पढ़ें-मौसम करवट लेकर करे शिकार उससे पहले कर लें ये उपचार, इंफेक्शन का खतरा होगा कम, हेल्दी रहेंगे हरदम
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 11:35 IST