मीठा खून नहीं, ऐसे ब्लड वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर, यहां जानें सच

Facts About Mosquitoes: कुछ लोगों को मच्छर दूसरों के मुकाबले अधिक काटते हैं. लोग कहते हैं कि मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं जिनका खून मीठा होता है. हालांकि, यहां मीठा और तीखा खून कोई कारण नहीं है, यहां सारा खेल ब्लड ग्रुप का है. आइए जानते हैं कि किस ब्लड ग्रुप वालों को सबसे अधिक मच्छर काटते हैं.

O बल्ड ग्रुप वालों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. शोध से पता चला है कि मच्छर त्वचा की गंध और माइक्रोबायोटा से अट्रैक्ट होते हैं. इसके अलावा शरीर का तापमान भी मच्छरों के अधिक काटने का कारण है. गर्मी में मच्छर अधिक काटते हैं क्योंकि शरीर से निकलने वाले पसीने में लैक्टिक एसिड और अमोनिया होता है, जो मच्छरों को आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें: सुबह गर्म पानी पीना क्यों है सेहतमंद? वेट लॉस ही नहीं, इन दिक्कतों की भी है दवा, जानें 5 फायदे

यह भी पढ़ें: कैसे पता करें मार्केट से खरीदा घी असली है या नकली? इन 5 तरीकों से करें टेस्ट

डार्क कपड़ों से भी अट्रैक्ट होते हैं मच्छर
एक शोध से पता चलता है कि मच्छरों के काटने का कारण कपड़ों का रंग भी होता है. डार्क कलर के कपड़ों से मच्छर अधिक आकर्षित होते हैं. काले और बैंगनी कलर के कपड़े पहनने पर मच्छरों  का आतंक बढ़ता है. मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आप लाइट कलर के कपड़ों को पहन सकते हैं.

कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) भी मच्छरों के आतंक की वजह 
कार्बन डाइऑक्साइड से भी मच्छरों को अच्छी गंध आती है. कार्बन डाइऑक्साइड के कारण मच्छर इंसानों की ओर आकर्षित होते हैं. मादा मच्छर अपने संवेदी अंगों की मदद से कार्बन डाइऑक्साइड की गंध का पता लगाकर मानव शरीर की ओर आकर्षित होती हैं. 

(Disclaimer- यह खबर सामान्य जानकारी और शोध पर आधारित फैक्ट्स से लिखी गई है.  News18Hindi इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: General Knowledge, Lifestyle

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights