इसलिए बच्‍चों के दांतों पर हो जाते हैं सफेद स्‍पॉट? आज ही बदलें आदत वरना छोटी-सी गलती बन सकती है बड़ी मुसीबत

white spots on teeth of child: सफेद दांत अच्छी सेहत (Health) का संकेत माने जाते हैं. लोग अपनी मुस्कान को बेहतर रखने के लिए भी दांतों की सफाई पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं. इसके लिए रोजाना ब्रश करना, नियमित रूप से दांतों की सफाई करवाना और दांत सफेद करने वाले टूथपेस्‍ट या ऐसे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल भी करते हैं. लेकिन इन सब के बावजूद कभी-कभी दांतों पर सफेद धब्बे जैसे बनने लगते हैं. ऐसा बदलाव बच्‍चों की दांतों पर काफी देखने को मिलता है. तो आइए जानते हैं कि दांतों पर सफेद धब्‍बे होने की क्‍या वजह हो सकती है.

दांतों पर सफेद धब्‍बे होने की वजह-

मुंह खोलकर सोना-  हेल्‍थलाइन के मुताबिक, अक्‍सर बच्‍चे सर्दी लगने पर मुंह से सांस लेते हैं और रातभर उनका मुंह खुला रहता है. इसकी वजह से उनकी दांतों की सतह पर ऐसे सफेद पैच बन जाते हैं. ऐसा हो तो डॉक्‍टर से संंपर्क करें और नोज ब्‍लॉकेज की समस्‍या दूर करें.

खट्टी चीजें खाना- जरूरत से अधिक एसिडिक फूड का सेवन करने से भी दांतों पर स्‍पॉट बन सकता है. ये एसिड दांतों के एनामेल को खराब कर देते हैं और दांतों पर दाग सा बन जाता है. इसलिए बच्‍चों को अधिक एसिडिक फूड और मीठी चीजों से बचाएं. खिलाने के बाद कुल्‍ला जरूर कराएं.

इसे भी पढ़ें:आर्म फैट हो जाएगा गायब, बस करनी होंगी रोज 5 आसान एक्सरसाइज, हफ्ते भर में टोंड दिखेंगे बाजू

फ्लोरोसिस टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल- जब बच्चे अधिक मात्रा में फ्लोराइड युक्त पेय पदार्थ पीते हैं या फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट का इस्‍तेमाल करते हैं तो वे इसे कुछ मात्रा में निगल भी लेते हैं. फ्लोरोसिस के कारण दांतों के एनामेल खराब हो जाता है और इससे दांतों पर निशान बन सकते हैं. कई जूस, ड्रिंक में भी फ्लोरोसिस पाया जाता है, ऐसे ड्रिंक से बच्‍चों को दूर रखें.

ब्रेसेस हटाने पर- जब ब्रेसेस हटाया जाता है तो कई बार ऐसे दाग दांतों पर दिखते हैं. ये दरअसल उसके आसपास प्लाक जमा होने के कारण होता है. यह हाइजीन की कमी और दांतों के खुरदुरा होने की वजह से हो सकता है.

Tags: Health, Lifestyle

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights