चश्मा हटाने वाले आई ड्रॉप पर DCGI ने क्यों लगाई रोक? इसकी क्या है वजह, जानकर चौंक जाएंगे

Presvu Eye Drops News: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स के नए आई ड्रॉप प्रेस्वू (PresVu) का अप्रूवल अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है. डीसीजीआई ने इस ड्रॉप को बनाने और बेचने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इस ड्रॉप को लेकर कंपनी ने दावा किया था कि यह प्रेसबायोपिया के मरीजों के लिए चश्मे की जरूरत कम कर सकता है. इस ड्रॉप को डालकर लोग बिना चश्मे के रीडिंग कर सकते हैं. पहले डीसीजीआई ने इस ड्रॉप को बनाने के लिए अप्रूवल दिया था, लेकिन कंपनी के दावों के बाद अथॉरिटी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार डीसीजीआई के अपने नए आदेश में कहा है कि एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स ने इस आई ड्रॉप के लिए चश्मे की जरूरत कम करने और पास के विजन को इंप्रूव करने जैसे दावों के लिए मंजूरी नहीं ली थी. डीसीजीआई ने एन्टोड फार्मा को न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल रूल्स 2019 के तहत ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशन बनाने की अनुमति का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. अथॉरिटी नोटिस को लेकर कंपनी के जवाब से भी संतुष्ट नहीं है. हालांकि एन्टोड फार्मा के सीईओ निखिल मसुरकर ने कहा है कि वे इस सस्पेंशन को कोर्ट में चैलेंज करेंगे.

DCGI ने अगस्त में एन्टोड फार्मा को प्रेस्बायोपिया के लिए इस आई ड्रॉप को बनाने और बेचने का अप्रूवल दिया था. इसके बाद कंपनी के दावों को लेकर सेंट्रल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने बीती 5 सितंबर को कंपनी को एक नोटिस जारी किया था. एन्टोड का दावा था कि इस आई ड्रॉप को पढ़ने के लिए चश्मे की जरूरत को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है. डीसीजीआई ने इस दावे के लिए कोई भी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए कंपनी के दावों से आम जनता को गुमराह किए जाने की संभावना है, जिसके लिए मंजूरी नहीं दी गई थी.

डीसीजीआई ने एन्टोड के उस दावे पर भी सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि आई ड्रॉप पास की नजर को बढ़ाने के लिए नॉन-इन्वेसिव ऑप्शन देता है. अथॉरिटी ने कहा है कि कंपनी के ऐसे किसी भी दावे के लिए अप्रूवल नहीं दिया गया था. दरअसल कंपनी ने प्रेस्वू ड्रॉप को लेकर कहा था कि इस ड्रॉप को डालने से प्रेसबायोपिया के मरीजों को बिना चश्मे के रीडिंग करने में आसानी होगी. हालांकि इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने भी सवाल उठाए थे. आंखों के डॉक्टर्स की मानें तो दुनिया का कोई भी ड्रॉप आंखों का चश्मा परमानेंटली नहीं हटा सकता है.

यह भी पढ़ें- यह है दुनिया का सबसे बड़ा फल ! 54 किलो तक हो सकता है वजन, इसे सब्जी समझकर खा रहे लोग

Tags: Health, Lifestyle, Trending news

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights