प्रेगनेंसी के पहले महीने में नजर आते हैं 5 संकेत, न करें नजरअंदाज, मां बच्‍चे के लिए हो सकता है खतरनाक

Early Pregnancy Signs And Symptoms: किसी भी महिला के लिए प्रेगनेंसी का पहला महीना बेहद महत्वपूर्ण और नाजुक होता है. इस दौरान शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं जो आपको प्रेगनेंसी के संकेत दे सकते हैं. इन शुरुआती संकेतों को पहचानना जरूरी होता है जिससे आप सही समय पर अपनी सेहत का ख्‍याल रख सकें. अगर आप बेबी प्‍लान कर रही हैं या हाल ही में प्रेगनेंट हुई हैं तो इन 5 संकेतों को नजरअंदाज न करें. ये संकेत न केवल आपके प्रेगनेंट होने को कंफर्म करते हैं, बल्कि हेल्‍थ से जुड़ी परेशानियों को दूर रखने के लिए भी  जरूरी है.

गर्भधारण के सामान्य संकेत और लक्षण

मायोक्‍लीनिक के मुताबिक, प्रेगनेंसी के शुरुआती महीनों में कुछ सामान्य लक्षण नजर आने लगते हैं, जिनसे आप यह अंदाजा लगा सकती हैं कि आप गर्भवती हैं.

मासिक धर्म का रुकना- अगर आपका पीरियड्स रेग्‍युलर रहा है लेकिन अचानक एक हफ्ते से ज्यादा समय से नहीं हो रहा तो यह संकेत हो सकता है कि आप गर्भवती हैं.

ब्रेस्‍ट में बदलावप्रेगनेंसी के दौरान हॉर्मोनल बदलावों की वजह से ब्रेस्‍ट में संवेदनशीलता और दर्द महसूस हो सकता है. हालांकि कुछ हफ्तों के बाद यह परेशानी दूर हो जाती है.

मिचली या उल्टी- अक्‍सार प्रेगनेंट होने के कुछ सप्‍ताह बाद से सुबह-सुबह मिचली महसूस होना शुरू हो जाता है. हालांकि, कुछ महिलाओं को मिचली पहले महसूस होती है और कुछ को होती ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें: क्‍या 40 से पहले भी शुरू हो सकता है मेनोपॉज? ऐसा होने पर तेजी से आता है बुढ़ापा? जानें अर्ली और प्रीमैच्योर के लक्षण

अधिक पेशाब आना प्रेगनेंसी में आपके शरीर में खून की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे आपके किडनी अतिरिक्त तरल पदार्थ को प्रोसेस करते हैं, जो आपके मूत्राशय में जमा होता है. इसलिए अधिक पेशाब आने लगता है.

थकावट महसूस होनाप्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में थकावट महसूस होना एक आम लक्षण है.पहले ट्राइमेस्टर में नींद में असुविधा होती है और इस वजह से थकावट हो सकती है. इसके अलावा हॉर्मोन प्रोजेस्टेरोन का तेजी से बढ़ना भी इसकी वजह बन सकता है. इन लक्षणों के आधार पर आप प्रेगनेंसी टेस्ट करवा सकती हैं और डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं.

Tags: Female delivery, Female Health, Lifestyle, Pregnant woman

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights