Aaj Ka Panchang 2024: छठ पूजा का अंतिम दिन, उगते सूर्य को दें ​अर्घ्य, जानें मुहूर्त, सूर्योदय समय, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग, 8 नवंबर 2024: छठ पूजा का चौथा यानी अंतिम दिन शुक्रवार को है. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है, जिसे उषाकालीन अर्घ्य कहते हैं. इस दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, शूल योग, गर करण, पश्चिम का दिशाशूल और मकर राशि में चंद्रमा है. इस दिन व्रती पानी के अंदर खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसके लिए व्रती बांस के सूप में फल, प्रसाद आदि लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पित करते हैं. सूर्य देव और छठी मैया से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हैं. उसके बाद छठ पूजा का प्रसाद खाते हैं और पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. इस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. रवि योग सुबह में 06:38 बजे से होगा. इसमें सूर्य देव का प्रभाव अधिक होगा और इस योग में ही सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 06:38 बजे होगा. रात में 11:56 बजे से पाताल की भद्रा लगेगी.

छठ पूजा के अंतिम दिन शुक्रवार व्रत भी है. जो लोग शुक्रवार व्रत रखते हैं, वे प्रदोष काल में धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करेंगे. माता लक्ष्मी को कमल, गुलाब के फूल, कमलगट्टा, पीली कौड़ियां, लाल सिंदूर, अक्षत्, खीर, बताशे, धूप, दीप आदि अर्पित करते हुए पूजन करते हैं. धन की प्राप्ति के लिए श्री सूक्त या फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करते हैं. लक्ष्मी कृपा से धन का संकट दूर होता है, दुख और दरिद्रता भी खत्म हो जाती है. शुक्र के बीज मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. शुक्रवार को सफेद कपड़े, इत्र, खीर, चावल, शक्कर, मोती, चांदी आदि का दान करने से शुक्र दोष मिटता है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय समय, भद्रा, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

यह भी पढ़ें: नवंबर-दिसंबर में करना है गृह प्रवेश, तो जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, आप के लिए कौन सा दिन रहेगा सही

आज का पंचांग, 8 नवंबर 2024
आज की तिथि- सप्तमी – 11:56 पी एम तक, उसके बाद अष्टमी
आज का नक्षत्र- उत्तराषाढा – 12:03 पी एम तक,​ फिर श्रवण
आज का करण- गर – 12:19 पी एम तक, वणिज – 11:56 पी एम तक, उसके बाद विष्टि
आज का योग- शूल – 08:28 ए एम तक, गण्ड – 06:39 ए एम, नवम्बर 09 तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:38 ए एम
सूर्यास्त- 05:31 पी एम
चन्द्रोदय- 12:36 पी एम
चन्द्रास्त- 11:14 पी एम

छठ पूजा 2024 उषा अर्घ्य समय
उगते सूर्य को अर्घ्य देने का मुहूर्त: 06:38 ए एम से
ब्रह्म मुहूर्त: 04:53 ए एम से 05:46 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 12:03 पी एम से 06:39 ए एम, नवम्बर 09
रवि योग: 06:38 ए एम से 12:03 पी एम

यह भी पढ़ें:कब है तुलसी विवाह, 12 या 13 नवंबर? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें तुलसी से शालिग्राम के विवाह का मुहूर्त

अशुभ समय
राहुकाल- 10:43 ए एम से 12:05 पी एम
गुलिक काल- 08:00 ए एम से 09:22 ए एम
यमगण्ड- 02:48 पी एम से 04:09 पी एम
भद्रा: 11:56 पी एम से 06:39 ए एम, नवम्बर 09
भद्रा का वास: पाताल में
दिशाशूल- पश्चिम

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
भोजन में – 11:56 पी एम तक, उसके बाद श्मशान में.

Tags: Astrology, Chhath Puja, Dharma Aastha

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights