Amazon Prime Day Sale 2024 Last Day Best Smartphones Deals Under Rs 40000 Bank Exchange Coupon Offers

Amazon Prime Day Sale 2024 Last Day: अमेजन प्राइम डे सेल का आज, 21 जुलाई को आखिरी दिन है। ई-कॉमर्स कंपनी इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप और अप्लायंसेज जैसी प्रोडक्ट कैटेगरीज में भारी डिस्काउंट देने का दावा कर रही है। ग्राहकों के पास इस सेल का फायदा उठाने के लिए चंद घंटों का समय बचा है। कीमत में कटौती के साथ-साथ ग्राहकों के पास Amazon Prime Day Sale में बैंक कार्ड ऑफर और एक्सचेंज बोनस जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स का फायदा उठाने का मौका भी है। Amazon Prime Day 2024 सेल में 40,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन्स डील्स (best smartphone deals under Rs. 40,000) के बारे में यहां जानकारी दी गई है। 

जैसा कि हमने बताया, Amazon Prime Day सेल के दौरान कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। Amazon Pay UPI, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड या Amazon Pay बैलेंस का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को कैशबैक ऑफर मिल सकते हैं। 

इस सेल में OnePlus, Samsung, Honor और iQoo जैसे बड़े और पॉपुलर ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर डील्स मौजूद हैं। OnePlus 12R के पुराने और नए Sunset Dune वेरिएंट पर कैशबैक डील मिल रही है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन की डील को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ग्राहकों को OnePlus Buds 3 TWS ईयरफोन्स बिल्कुल फ्री दे रही है। इस साल फरवरी में लॉन्च किए गए iQoo Neo 9 Pro को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का लॉन्च पर प्राइस 39,999 रुपये का था। 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A55 5G को 36,999 रुपये की शुरुआती इफेक्टिव कीमत में खरीदने का मौका है।

नीचे दी गई टेबल में आप Amazon Prime Day 2024 Sale के दौरान मिलने वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में पढ़ सकते हैं, जो आपको 40 हजार रुपये के अंदर मिलेंगे।
 

Amazon Prime Day 2024 सेल सेल में 40,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स डील्स

 

Product Name Launch Price Effective Sale Price
OnePlus 12R Rs. 42,999 Rs. 39,999
Samsung Galaxy A55 5G Rs. 42,999 Rs. 36,999
HONOR 200 5G Rs. 34,999 Rs. 29,999
Tecno Phantom V Flip 5G Rs. 54,999 Rs. 29,999
iQoo Neo 9 Pro 5G Rs. 39,999 Rs. 29,999
Realme GT 6T 5G Rs. 35,999 Rs. 28,999

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights