नई दिल्ली. क्रिकेट का खेल खूबसूरत ही नहीं, कई बार जानलेवा भी हो जाता है. इस खेल का खतरनाक रूप बुधवार को मेजर लीग क्रिकेट में सामने आया, जब दक्षिण अफ्रीकी पेसर की जान जाते-जाते बची. सैन फ्रांसिस्को यूनिकार्न्स और सिएटल आर्कस के इस मुकाबले में लेफ्ट आर्म पेसर कार्मी ली रॉक्स को ऐसी चोट लगी, जिसने एकबारगी हर उस शख्स की सांसें रोक सी दी, जो उस वक्त मैच देख रहा था. आइए जानते हैं कि पूरी घटना क्या है.
मेजर लीग क्रिकेट में बुधवार को सैन फ्रांसिस्को यूनिकार्न्स और सिएटल आर्कस का मुकाबला हुआ. सैन फ्रांसिस्को यूनिकार्न्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 165 रन बनाए. इसके जवाब में जब सिएटल आर्कस की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था, तब यह हादसा हुआ.
कार्मी ली रॉक्स ओवर की चौथी गेंद फुललेंथ थी. इस पर उनके ही देश के रियान रिकलटन ने करारा प्रहार किया. रियान का स्ट्रेट ड्राइव सीधे ली रॉक्स के चेहरे की ओर आया. शॉट इतना तेज था कि कार्मी ली रॉक्स चेहरा भी नहीं हटा पाए. गेंद उनके चेहरे से टकराई और वे तुरंत पिच पर लेट गए. खून बह निकला. अंपायर ने तुरंत मेडिकल स्टाफ को बुलाया. ली रॉक्स को तुरंत ड्रेसिंग रूम ले जाया गया.