Royal Enfield Sales decline 8 Percent Last Month

पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली Royal Enfield की पिछले वर्ष देश में सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर आठ प्रतिशत घटी है। कंपनी ने मई में 71,010 यूनिट्स की सेल्स की है। इससे पिछले महीने यह रॉयल एनफील्ड की सेल्स 81,870 यूनिट्स की थी। इसकी 350 cc तक की इंजन कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल्स की सेल्स 13 प्रतिशत घटकर 59,852 यूनिट्स की रही। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 350 cc से अधिक कैपेसिटी वाली कंपनी की मोटरसाइकिल्स की सेल्स लगभग 32 प्रतिशत बढ़ी है। इसकी इंटरनेशनल सेल्स भी 12 प्रतिशत बढ़कर 7,479 यूनिट्स की रही। कंपनी के पोर्टफोलियो में Bullet 350, Classic 350, Hunter 350, Meteor 350, 411 cc वाली Scram 411 और Himalayan एडवेंचर मोटरसाइकिल्स के अलावा Interceptor 650, Continental GT 650, Super Meteor 650 और Shotgun 650 शामिल हैं। यह जल्द ही Guerrilla 450 को लाने की तैयारी कर रही है। 

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने जापान में अपनी नई बुलेट 350 को लॉन्च किया था। पिछले वर्ष यह मोटरसाइकिल भारत में पेश की गई थी। इसका जापान में प्राइस 6,94,100 येन (लगभग 3.83 लाख रुपये) का है। इसके साथ ही कंपनी ने Himalayan 450 को भी जापान में उपलब्ध कराया था। 

बुलेट 350 में अलग दिखने वाला हैंडलबार और सिंगल सीट है। इसका इंजन और चेसिस Classic 350 के समान है। बुलेट 350 में 349 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 20.2 bhp की पावर और 27 Nm तक टॉर्क जेनरेट करता है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Bullet 350 को दो नए कलर्स में पेश किया था। ये कलर्स मिलिट्री सिल्वर रेड और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक हैं। इन कलर्स के साथ हैंड पेंटेड सिल्वर पिनट्राइप्स दी गई हैं। इससे पहले कंपनी इस मोटरसाइकिल के सिर्फ टॉप-एंड वेरिएंट को हैंड पेंटेड पिनस्ट्राइप्स के साथ बेच रही थी। इसके अलावा यह पांच कलर्स में उपलब्ध है।  बुलेट 350 को तीन वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, मिलिट्री और ब्लैक गोल्ड में उपलब्ध कराया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके वेरिएंट के आधार पर फ्रंट और रियर में डिस्क या डिस्क और ड्रम ब्रेक है। रॉयल एनफील्ड की सबसे अफोर्डेबल मोटरसाइकिल Hunter 350 है। यह 17 इंच के व्हील्स वाली कंपनी की पहली मोटरसाइकिल है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Automobile, Manufacturing, Royal Enfield, Sales, Market, Demand, Features, Japan, Export, Motorcycles, Engine, Design, Factory, Singapore, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights