नई दिल्ली. जिसका डर था वही बात हो गई, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की ना से पाकिस्तान में परेशानियों की बरसात हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का सपना देख रही PCB यानि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 440 वोल्ट का करेंट लगा है क्योंकि भारत के पाकिस्तान ना जाने की स्थिति में बोर्ड को रेवन्यू के लिहाज से भारी नुकसान होगा. इसीलिए पाकिस्तान अब अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट जाने का मन बना रहा है.
सूत्रो के मुताबिक आईसीसी ने मेल के जरिए पीसीबी को भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न आने की बात बता दी है। इसी के साथ आईसीसी ने ये बात भी साफ कर दी है कि सुरक्षा कारणों के नाते टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है। इसके लिए भारतीय सरकार टीम को मंजूरी नहीं दे रही है। वही आईसीसी ने अब टूर्नामेंट के हाईब्रिड़ मॉडल पर काम करना शुरु कर दिया है.
टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी से ये सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पाकिस्तान सरकार ने पीसीबी को इसके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने को कहा है। पीसीबी अब इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत की ना से इतना आहत हो गया है कि उसने ये भी प्लान बनाया है कि अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया गया या पूरा टूर्नामेंट ही शिफ्ट किया गया तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी का बॉयकॉट करेंगे. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान बोर्ड को अरबो का घाटा हो सकता है.
16 साल का इंतजार और बढ़ गया
साल 2008 में आखिरी बार भारतीय टीम पाकिस्तान दौर् पर गई थी. और 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज दोनों देशों के बीच नहीं हई . हालात इतने खराब है कि पिछले साल एशिया कप को भाी हाईब्रिड मॉडल पर कराना पड़ा था. अब सवाल बड़ा ये है कि हम दूसरे खेलों में पाकिस्तान जा सकते है और पाकिस्तान हिंदुस्तान आ सकता है तो क्रिकेट में आखिर क्या वजह है कि दोनों देश एक दूसरे के यहां जाने से कतराते है. आईसीसी टूर्नामेंट ही वो प्लेटफॉर्म था जहां दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिलता था अब उस पर भी विराम लगता नजर आ रहा है.
Tags: BCCI Cricket, Champions Trophy, ICC Cricket News, Pakistan Cricket Board
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 14:45 IST