नई दिल्ली. पुणे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन से जगह गंवाने वाले केएल राहुल के लिए आईपीएल से भी अच्छी खबर नहीं है. लखनऊ सुपर जायंट्स तीन सीजन से कप्तानी कर रहे केएल राहुल को इस बार अपने साथ शायद ही बरकरार रखे. आईपीएल 2025 के लिए 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजी को रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. एलएसजी (LSG) की इस लिस्ट में तूफानी गेंदबाज मयंक यादव और वेस्टइंडीज के निकलस पूरन के शामिल रहने की संभावना है.
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2 नई टीमें हैं. गुजरात टाइटंस ने अपने तीन साल के आईपीएल सफर में एक खिताब जीता है और एक बार उपविजेता रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है. लखनऊ की टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची और तीसरी बार सातवें नंबर पर रही.
लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में सबसे खराब रहा था. इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच मैदान पर ही बहस देखने को मिली थी. लाइव मैच के दौरान इस वीडियो के सामने आते ही यह तय हो गया था कि टीम के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और केएल राहुल या तो टीम छोड़ देंगे या उन्हें रीटेन नहीं किया जाएगा.
वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स की रीटेन लिस्ट में केएल राहुल का नाम शामिल नहीं है. एलएसजी आईपीएल 2025 सीजन के लिए मयंक यादव, रवि बिश्नोई और निकलस पूरन को रीटेन करने जा रहा है. इसके अलावा अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर आयुष बडोनी और मोहसिन खान को मौका मिल सकता है.
रीटेन करने के लिए किस खिलाड़ी को कितनी पैसे दिए जाएंगे, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन इतना तय है कि एलएसजी के 120 करोड़ के बजट 51 करोड़ घट जाएंगे. वेस्टइंडीज के निकलस पूरन को सबसे अधिक राशि मिलने की उम्मीद है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2023 में 16 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल ऑक्शन में एक टीम अधिकतम 120 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है.
Tags: Indian premier league, IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:38 IST