Lifestyle health Blood separator machine started in Sadar Hospital Begusarai patients of six districts will get benefit

बेगूसराय. प्रदेश के नंबर वन अस्पताल में शुमार सदर अस्पताल बेगूसराय में प्लाज्मा सेपरेटर मशीन की सुविधा प्रदान करने में उपकरण की खरीद के बाद भी 5 साल का समय लग गया. इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी और मंत्री ने इसे शुरू करने का दिलासा दिलाते हुए उद्घाटन और शिलान्यास करते रहे. लेकिन, जब एक सदर अस्पताल के डॉक्टर और डीएम तुषार सिंघला ने प्रयास शुरू किया तो सुविधाएं शुरू हो गई.

अब 5 जिले के मरीजों को इसका फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि कोविड काल से ही इस सुविधा की डिमांड स्वास्थ के क्षेत्र में बढ़ गई थी. बताया जा रहा है कि विपरीत परिस्थिति में मरीजों को कई बार खून के अलग-अलग घटक की जरूरत होती है. जिसमें प्लेटलेट, प्लाज्मा, आरबीसी और डब्ल्यूबीसी शामिल है. अब यह सदर अस्पताल बेगूसराय के राष्ट्रकवि दिनकर ब्लड बैंक से मिल जायेगा.

पांच जिले के मरीजों को मिलेगा फायदा

बता दें कि लोकल 18 ने ब्लड सेपरेटेर मशीन को शुरू करने के लिए महज एक कमरा, इतनी जमीन भी सदर अस्पताल प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा सकी. इसको लेकर खबर दिखाया था. इस दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने भी संज्ञान लेकर प्रयास शुरू किया. लेकिन, प्रयास आधा अधूरा रहा. अब जिलाधिकारी तुषार सिंघला के प्रयास से पांच से छह जिले के मरीजों को इसका फायदा मिलेगा. सदर अस्पताल के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार की भूमिका की सभी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने लोकल 18 बिहार को बताया कि खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर और बेगूसराय के मरीजों को इस सुविधा का फायदा मिलेगा.

पटना जाने की नहीं पड़ेगी नौबत

सदर अस्पताल बेगूसराय के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मनुष्य के खून में प्लेटलेट, प्लाज्मा, आरबीसी और डब्ल्यूबीसी होते हैं. किसी भी इंसान के खून से इन 4 घटकों को एक विशेष मशीन से पृथक किया जाता है. खून के घटकों को पृथक करने वाली ब्लड सेपरेटर मशीन कहलाती है. काम की बात कि डेंगू, थैलेसीमिया, वायरल जैसी बीमारियों में ब्लड की नहीं इन चार घटकों में से किसी एक घटक की जरूरत पड़ती है. इसके लिए मरीजों को पटना रेफर किया जा रहा था. अब मरीजों को यह सुविधा यहीं पर मुफ्त में मिल जाएगा. आपको यह भी बता दें कि ब्लड सेपरेटर मशीन की कुल लागत 1 करोड़ रुपये है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Health benefit, Local18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights