नई दिल्ली. ट्रैविस हेड अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का यह बैटर एक साल से पूरी दुनिया के गेंदबाजों की पिटाई कर रहा है. ट्रैविस हेड ने अपनी तूफानी बैटिंग का सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी जारी रखा. उन्होंने इस मैच में 154 रन की पारी खेली और इस दौरान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ट्रैविस हेड ने शतक मारकर जिस अंदाज में जश्न मनाया, उससे लगा कि वे कहना चाह रहे हैं कि दुनिया को अब नया यूनिवर्स बॉस मिल गया है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में वनडे मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बनाए. लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन ट्रैविस हेड ने इसे आसान बना दिया. उन्होंने 129 गेंद में 154 रन की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 44 ओवर में जीत दिला दी. ट्रैविस हेड को मार्नस लैबुशन के रूप में बेहतरीन साथ भी मिला, जिन्होंने 61 गेंद में 77 रन बनाए. इन दोनों बैटर्स ने 107 गेंद में 138 रन की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जिता दिया.
ट्रैविस हेड ने अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड था ट्रेंटब्रिज में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का. रोहित शर्मा ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 114 गेंद पर 137 रन की पारी खेली थी. हेड ने 154 रन की पारी खेलकर रोहित को पीछे छोड़ दिया है.
Travis Head activating God Mode in a chase on the 19th Where have we seen that before? #ENGvAUSonFanCode pic.twitter.com/Yno3TX13WQ
— FanCode (@FanCode) September 19, 2024