नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी जहां फ्लॉप हुए. वहां आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया और स्कोर को आगे लेकर गए. दूसरे दिन का खेल जल्द शुरू हो चुका है. रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन अब भी नाबाद हैं.
मैच के पहले हाफ में बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा था. क्योंकि भारत ने लगातार अपने विकेट खो दिए थे. बांग्लादेश के हसन महमूद ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट किया और कुल 4 विकेट अपने नाम किए. अब उनका लक्ष्य अश्विन और जडेजा का विकेट है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा