POCO M7 5G to launch with same specifications as Redmi 14C 5G expected arrival this month

Xiaomi की सब्सिडिएरी कंपनी POCO अपना अगला स्मार्टफोन POCO M7 5G के रूप में जल्द लॉन्च कर सकती है। फोन के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि फोन के फीचर्स Redmi 14C 5G के जैसे होंगे। यह फोन कंपनी एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में लॉन्च करेगी। यानी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं कैसा होगा अपकमिंग POCO फोन। 

POCO M7 5G भारत में जल्द पेश किया जा सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशेंस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। XiaomiTime ने दावा किया है कि POCO M7 5G भारत में इसी महीने लॉन्च होने वाला है। इसके स्पेसिफिकेशंस Redmi 14C 5G जैसे होंगे। HyperOS लिस्टिंग के मुताबिक फोन इसी मोनिकर के साथ कंफर्म है। 

POCO M7 5G का कोडनेम flame_p होगा। इसका मॉडल नम्बर 24108PCE2I बताया गया है। यह कोडनेम flame यहां Redmi 14R और Redmi 14C 5G से संबंधित है। वहीं P का मतलब यहां पोको से है। यानी Redmi 14R और Redmi 14C 5G को रिब्रांड करके पेश किया जा रहा है। 

कंपनी ने इससे पहले इस लाइनअप में POCO M6 5G को लॉन्च किया था। POCO M6 5G में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 की सेफ्टी दी गई है। फोन में 600nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 8GB तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। 

इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। रियर में 50 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा इसमें दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 168 मिमी, चौड़ाई 77.91 मिमी, मोटाई 8.19 मिमी और वजन 195 ग्राम है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights