बैंक अकाउंट ब्लॉक होने का SMS
रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल के दिनों में लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि अगर यूजर्स ने 24 घंटे के अंदर अपनी पैन कार्ड डिटेल अपडेट नहीं कराई, तो उनका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। लोगों को पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक लिंक भी भेजा जा रहा है। लोगों से लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है।
प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इस SMS को पूरी तरह से धोखाधड़ी वाला और फेक बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर PIB फैक्ट चेक ने कहा है कि पैन कार्ड अपडेट को लेकर इंडिया पोस्ट के नाम से भेजा जा रहा कोई भी SMS सच नहीं है। पीआईबी का कहना है कि पोस्ट ऑफिस से कभी भी इस तरह के मैसेज नहीं भेजे जाते। यूजर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस में अपन अकाउंट रखते हैं और ऐसे SMS के झांसे में आ सकते हैं।
आपको क्या करना है?
ऐसा कोई भी SMS जो आपको भरोसेमंद ना लगे, उसे जरूर वेरिफाई कर लें।
अगर किसी मैसेज के साथ लिंक इन्सर्ट किया गया है, तो उस पर क्लिक करने से बचें।
ऐसा करने पर आपकी पसर्नल इन्फर्मेशन चोरी हो सकती है और आर्थिक नुकसान हो सकता है।