नई दिल्ली. नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने पिछले महीने यानी जुलाई में ही अपने तलाक का ऐलान कर उन खबरों को सच करार दे दिया, जो कई महीनों से उनको लेकर चल रही थी. रिश्ते में खटपट से लेकर अलग रहने की खबरें सामने आईं. लोगों ने नोटिस किया कि दोनों साथ में न तो जश्न में हैं और न किसी वेकेशन में. नताशा और हार्दिक ने जैसे ही सोशल मीडिया पर रिश्ता खत्म कर देना का ऐलान किया तो पूरा सोशल मीडिया एक्ट्रेस के पीछे पड़ गया. उन पर क्रिकेटर की जिंदगी खराब करने का आरोप लगाने लगे.
हार्दिक पांड्या से रिश्ता टूटने का दुख नताशा स्टेनकोविक को भी था. लेकिन इस बात को कुछ लोगों ने नहीं समझा. अपने तलाक के चलते सोशल मीडिया पर काफी निगेटिविटी झेलनी पड़ी, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. इधर हार्दिक की डेटिंग रूमर्स उड़ीं और उधर लोगों ने नताशा से माफी मांगनी शुरू कर दी.
नताशा से क्यों यूजर्स मांग रहे हैं माफी
नताशा-हार्दिक को अपने तलाक का ऐलान किए एक महीने भी नहीं हुआ है. दोनों ने 18 जुलाई को अपने तलाक का ऐलान किया था और अब क्रिकेटर की जिंदगी में नई हसीना की एंट्री के चर्चे शुरू हो गए. ऐसी अफवाहें हैं कि नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक फिर प्यार में पड़ गए हैं. हार्दिक के सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट करने की अफवाहें जोरों पर हैं और इन अफवाहों के उड़ते ही सोशल मीडिया यूजर नताशा से माफी मांगने लगे हैं.
नताशा से माफी मांग रहे यूजर
नताशा को ट्रोल करने के बाद अब यूजर उनके पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए उनसे माफी मांगने लगे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘सॉरी नताशा, हमने पूरी कहानी जाने बिना ही तुम्हें गलत ठहरा दिया. तुम अच्छा डिजर्व करती हो.’ एक अन्य ने लिखा- ‘क्योंकि, हार्दिक पांड्या फेमस क्रिकेटर हैं और अमीर है, इसका ये मतलब नहीं कि नताशा गुनहगार हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘किसी भी औरत को रिलेशनशिप में दर्द नहीं मिलना चाहिए. हार्दिक अच्छे प्लेयर हो सकते हैं, लेकिन वह इससे अच्छे पति साबित नहीं होते.’
नताशा को पोस्ट कर लोग कह रहे हैं उन्होंने सही किया.
कैसे शुरू हुई हार्दिक-जैस्मिन की अफवाहें
हार्दिक और जैस्मीन के डेटिंग के बारे में अटकलें तब शुरू हुईं जब दोनों के फॉलोअर्स ने देखा कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक ही लोकेशन से तस्वीरें साझा की हैं. जैस्मीन ने हाल ही में एक नीली बिकनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं, वहीं हार्दिक ने सेम लोकेशन से अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पूल किनारे वॉक करते दिखे थे. इसके बाद से सोशल मीडिया पर ये सुगबुगाहट शुरू हो गई की दोनों साथ में हैं.
Tags: Hardik Pandya, Natasa Stankovic
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 08:34 IST