Realme C61 Price in India Rs 8999 Launched with 32MP Camera 90Hz Display

Realme ने भारतीय बाजार में Realme C61 बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अब Realme की ऑफिशियल साइट पर भी लिस्ट हो गया है। यह स्मार्टफोन मजबूत और ड्यूराबल बिल्ड के साथ आता है। यहां हम आपको Realme C61 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बार में विस्तार से बता रहे हैं।

Realme C61 Price

Realme C61 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये है। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से सबसे महंगा मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को इंस्टेंट 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ICICI, HDFC, Axis, SBI और Flipkart Axis कार्ड्स से भुगतान पर 900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme C61 Specifications

Realme C61 में 6.78 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में UNISOC T612 प्रोसेसर दिया गया है। Realme C61 वर्चुअल RAM एक्सपेंशन के जरिए 4GB तक सपोर्ट करता है। Realme C61 मॉडल की मजबूत बॉडी को एक इंटीग्रेटेड मैटल फ्रेम के साथ आर्मरशेल प्रोटेक्शन से तैयार किया गया है। यह स्मार्टफोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। Realme ने इस स्मार्टफोन को Safari Green और Marble Black जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 14 पर काम करता है। यह TÜV Rheinland हाई रिलायबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G, NFC, जीपीएस, वाईफाई 5, यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ v5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *