Ola Electric Motorcycle Launching on FY 2026 Will Compete With Revolt RV 400 Hop OXO Oben Rorr

Ola Electric भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छा परफॉर्म कर रही है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट किया है और अब तेजी से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ओर बढ़ रही है। अभी तक Ola इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई थी, लेकिन कंपनी द्वारा अपने IPO के लिए SEBI के पास दाखिल किए DRHP डॉक्यूमेंट्स से इसके लॉन्च की टाइमलाइन समाने आ गई है। Ola Electric ने यह पहले ही पुष्टि कर दी थी कि कंपनी चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के पोर्टफोलियो पर काम कर रही है। एक टीजर के जरिए सभी इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप्स को भी दिखाया गया था। हालांकि, इनके स्पेसिफिकेशन्स को अभी तक पर्दे के पीछे ही रखा गया है।

SEBI के पास दाखिल किए गए डॉक्यूमेंट्स से यह पुष्टि होती है कि Ola Electric की अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल वित्तीय वर्ष 2026 की पहली छमाही में पेश की जाएगी। वहीं, कंपनी की आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो को मास-मार्केट मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक्सपेंड करने की भी प्लानिंग है। कंपनी ने IPO के लिए अपने DRHP में लिखा है कि “हमें वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।” 

बता दें कि Ola Electric ने पिछले साल चार कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें – डायमंडहेड, एडवेंचर, रोडस्टर और क्रूजर दुनिया के सामने पेश की थीं। पिछले साल इनकी कीमतों को लेकर कुछ अफवाहें भी सामने आई थीं, जिनमें इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के 85,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये के सेगमेंट में लॉन्च होने का अनुमान लगाया गया था।

कंपनी का कहना कि वे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और अधिक एक्सपेंड करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी के पास Ola S1X, S1 Pro और S1 Air मॉडल्स हैं। अपने DRHP में कंपनी ने लिखा, “हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का और विस्तार करने की योजना बना रहे हैं, ताकि लंबे समय में विभिन्न प्रोडक्ट टाइप्स और प्राइस पॉइंट्स पर उपभोक्ताओं के व्यापक आधार पर कब्जा करने के लिए बड़े पैमाने पर बाजार की मोटरसाइकिलों को भी कवर किया जा सके।” 

बता दें कि Ola Electric को इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट्स रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। इस IPO के जरिए कंपनी लगभग 5,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज चुकाने और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) में किया जाएगा।  इस IPO में लगभग 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स और लगभग 1,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा। OFS में मौजूदा शेयरहोल्डर्स 9.59 करोड़ से अधिक शेयर्स बेच सकते हैं। इसमें ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर, Bhavish Aggarwal की ओर से लगभग 4.73 करोड़ शेयर्स की बिक्री की जाएगी।

पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 37,191 यूनिट्स की रही है। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 35,000 से अधिक यूनिट्स बेची थी। ओला इलेक्ट्रिक की नई S1 X रेंज का सेल्स में बड़ा योगदान रहा है और इसका मार्केट शेयर बढ़कर  लगभग 49 प्रतिशत हो गया है। Ola S1X रेंज के प्राइसेज 74,999 रुपये से 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। S1X को 2 kW, 3 kW और 4 kW की बैटरी के ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।  

 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *