Moto S50 Neo with 5000mAh battery 50MP camera 4year warranty launch 25 june details

Motorola का नया स्मार्टफोन Moto S50 Neo चीन में 25 जून को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन की खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ 4 साल की वारंटी देगी। यह पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 4 साल की वारंटी के साथ आएगा। इसमें 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी होगी और साथ में 3 साल की कॉम्प्लिमेंट्री एक्सटेंडेड वारंटी शामिल होगी। इससे पहले कई स्मार्टफोन्स में 2 साल, या 3 साल तक की वारंटी भी देखने को मिली है। लेकिन 4 साल की वारंटी के साथ यह पहला स्मार्टफोन होगा। 

Motorola S50 Neo की 4 साल की वारंटी यूजर्स कैसे पा सकेंगे इसके बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। यहां पर एक और महत्वपूर्ण बात इस फोन के बारे में सामने आई है कि यह ग्लोबल मार्केट में Moto G85 5G के रूप में लॉन्च होगा। लेकिन Moto G85 5G के साथ 4 साल की वारंटी मिलने की संभावना नहीं लग रही है। 

Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह कर्व्ड ऐज वाली स्क्रीन है जिसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन के प्रोसेसर के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह मिडरेंज Snapdragon चिपसेट के साथ आ सकता है। 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग फीचर होगा। इसकी बॉडी काफी स्लिम बिल्ड में आ सकती है जिसका साइज 7.59mm हो सकता है। कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ डुअल कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा होगा। फोन Android 14 के साथ आएगा। यह ब्लैक, ग्रीन और ब्लू शेड्स में आ सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *