Kia Sales Increase More than 3 Percent, Sonet, Seltos Getting Strong Demand

दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Kia की पिछले महीने भारत में सेल्स 3.9 प्रतिशत बढ़कर लगभग 19,500 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 18,766 यूनिट्स की सेल्स की थी। Kia के लिए मई में Sonet सबसे अधिक बिक्री वाला मॉडल रहा है। 

पिछले महीने कंपनी ने Sonet की 7,433 यूनिट्स बेची हैं। इसके बाद Seltos और Carens की क्रमशः 6,736 और 5,316 यूनिट्स बेची गई हैं। पिछले महीने कंपनी का एक्सपोर्ट 2,304 यूनिट्स का रहा। इसके साथ ही Kia ने 100 से अधिक देशों को 2.5 लाख से अधिक यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। इसके एक्सपोर्ट में Seltos की लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Kia के सेल्स और मार्केटिंग के हेड, Hardeep Singh Brar ने कहा कि कंपनी ने अपने मॉडल्स के तेजी से नए वेरिएंट्स पेश किए हैं। इससे सेल्स बढ़ाने में आसानी हुई है। 

देश में कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल्स की 9.8 लाख से अधिक यूनिट्स बेचने का दावा किया है। इसमें Seltos की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत की है। हाल ही में Sonet ने देश में चार लाख यूनिट्स की सेल्स को पार किया था। इसे लगभग चार वर्ष पहले लॉन्च किया गया था। इसमें देश में बिक्री के साथ ही एक्सपोर्ट भी शामिल है। इसकी 3,17,754 यूनिट्स की देश में बिक्री हुई है और 85,814 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है। कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में अपडेटेड Sonet को लॉन्च किया था। Sonet को खरीदने वाले कस्टमर्स में से 63 प्रतिशत ने इसके सनरूफ वाले वेरिएंट्स को चुना है। इसके अलावा 63 प्रतिशत ने इसके पेट्रोल इंजन और लगभग 37 प्रतिशत ने 1.5 लीटर डीजल इंजन वाले मॉडल को खरीदा है। 

इसका मुकाबला Maruti Suzuki की Brezza और Hyundai की Venue से है। यह चार मीटर से कम की SUV है। हालांकि, Kia के लिए देश में सबसे अधिक बिक्री वाला मॉडल Seltos है। अपडेटेड Sonet में DRL के डिजाइन को कुछ बदला गया है। इसकी हेडलाइट्स और फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है। यह आठ सिंगल और दो डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध है। इसके मोनोटोन कलर्स में Olive, White, Silver, Grey, Red, Blue, Clear White और Black हैं। डुअल-टोन कलर्स में रेड के साथ ब्लैक रूफ और व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ शामिल हैं। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *