Jio prepaid and postpaid mobile recharge plans hike Airtel Vi next in que

Jio Mobile Recharge Hike : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio Price hike Prepaid Postpaid Recharge Plan) ने अपने प्रीपेड और पोस्‍टपेड मोबाइल रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा कर दिया है। जियो के मुताबिक नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएंगी। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्‍ता (Jio Cheapest Prepaid Recharge Plan 2024) 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अब 189 रुपये का हो गया है। इसी तरह 28 दिनों की वैलिडिटी (Jio Prepaid Recharge Plan Price) वाला 399 रुपये का प्रीपेड र‍िचार्ज अब 449 रुपये का होगा। कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए हैं। 2999 रुपये वाला 365 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 3599 रुपये का हो जाएगा। जियो की इस बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Vi) अपने अपने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर सकती हैं। 

Jio के प्राइस से पहले ही कुछ महीनों से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि आने वाले दिनों में ट‍ेलिकॉम कंपनियां अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं। गुरुवार को जियो ने इसकी शुरुआत कर दी। हालांकि कंपनी ने Gadgets360 हिंदी को बताया है कि जियो फोन (Jio Phone) के ग्राहक इससे प्रभावित नहीं होंगे। 
 

सबसे सस्‍ता 28 दिनों वाला रिचार्ज 34 रुपये महंगा 

Jio ने लगभग सभी रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 34 रुपये महंगा होकर 189 रुपये का हो गया है। 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का होगा। 239 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 299 रुपये का होगा। 349 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 399 रुपये का होगा। 399 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का होगा। 
 

56 दिनों की वैलिडिटी वाले नए रिचार्ज

Jio के 479 रुपये का 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड रिचार्ज अब 579 रुपये का होगा। 533 रुपये वाला 56 दिनों का रिचार्ज अब 629 रुपये का होगा। 
 

84 दिनों की वैलिडिटी वाले नए रिचार्ज

Jio के 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्‍ता रिचार्ज जो 395 रुपये का है, अब 479 रुपये का हो जाएगा। 666 रुपये का रिचार्ज अब 799 रुपये का हो जाएगा। 719 वाला 84 दिनों का रिचार्ज अब 859 रुपये में होगा। 999 रुपये का रिचार्ज अब 1199 रुपये का होगा। 

Latest and Breaking News on NDTV

 

सालाना रिचार्ज प्‍लान में 600 रुपये बढ़े

Jio के 2999 रुपये का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला  प्‍लान अब 3599 रुपये का हो जाएगा। 1559 रुपये वाला 336 रुपये का रिचार्ज प्‍लान अब 1899 रुपये का हो जाएगा। 
 

पोस्‍टपेड रिचार्ज में 50 रुपये बढ़ोतरी 

Jio के 299 रुपये का बिल साइकल वाला पोस्‍टपेड रिचार्ज प्‍लान अब 349 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 399 रुपये वाला प्‍लान अब 449 रुपये का हो गया है। 
 

डेटा ऐड ऑन प्‍लान भी महंगे 

Jio के एडिशनल डेटा के लिए जो डेटा ऐड ऑन प्‍लान आते हैं, उनकी कीमत भी रिवाइज हुई है। 15 रुपये का 1जीबी डेटा वाला प्‍लान अब 19 रुपये का हो जाएगा। 25 रुपये वाला प्‍लान 29 रुपये का हो जाएगा। 61 रुपये में 6जीबी डेटा अब 69 रुपये में मिलेगा।
 

डेली डेटा में कोई बदलाव नहीं 

Jio के नए रिचार्ज की अहम बात यह है कि जियो ने किसी भी प्‍लान के साथ मिलने वाले फायदों में बदलाव नहीं किया है। यानी जो डेटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा जिस भी प्‍लान में शा‍मिल थी, वह बरकरार रहेगी। अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा रोजाना 2जीबी या उससे ऊपर के प्‍लान में मिलेगी। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *