Jio Finance App compete paytm phonepe beta version launched offers UPI payments digital banking loan

Jio Finance App : जियो की जियो फाइनेंशियल सर्विस कई दिनों से चर्चाओं में है। बुधवार को कंपनी ने Jio Finance app (जियो फाइनेंस ऐप) का बीटा वर्जन लॉन्‍च कर दिया। कंपनी ने बताया है कि वह अपने ऐप के जरिए लोगों को यूपीआई, डिजिटल बैंकिंग और म्‍यूच्‍अल फंड्स पर लोन जैसी सुविधाएं ऑफर करेगी। आसान लहजे में समझाएं तो जैसे आप पेटीएम, फोनपे आदि से यूपीआई पेमेंट करते हैं, उसी तरह Jio Finance app से भी भुगतान कर पाएंगे।   

Jio Finance app के सबसे प्रमुख फीचर्स में शामिल है, इंस्‍टेंट डिजिटल अकाउंट खोलने की सुविधा। jfs.in के अनुसार यूजर्स, बैंक अकाउंट या प्रीपेड वॉलेट ओपन कर पाएंगे। ठीक वैसे ही, जैसे कुछ साल पहले तक पेटीएम में अकाउंट ओपन होता था। वॉलेट बनाने या अकाउंट खोलने के बाद ऐप से बिल पेमेंट हो सकेगा। पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। 

इस प्रोसेस को जियो पेमेंट्स बैंक (Jio payments bank) से पूरा किया जाएगा यानी अकाउंट वहां खुलेगा, जोकि डिजिटल होगा। जियो का कहना है कि जियो पेमेंट्स बैंक, आरबीआई की डिविजन DICGC के साथ रजिस्‍टर्ड है। 

Jio Finance App का सबसे खास फीचर होने वाला है यूपीआई पेमेंट। जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है, उससे कनेक्‍टेड मोबाइल नंबर के जरिए जियो फाइनेंस ऐप के यूपीआई पेमेंट फीचर से जुड़ा जा सकता है। उसके बाद आप ठीक उसी तरह से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे जैसे पेटीएम या फोनपे से करते हैं। 

जियो का कहना है कि Jio Finance App में डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्‍शंस, बिल सेटलमेंट, इंश्‍योरेंस एडवाइजरी जैसे तमाम फीचर्स को सहजता के साथ इंटीग्रेट किया गया है। दावा है कि इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है। हालांकि यह अभी बीटा वर्जन है। फाइनल वर्जन के साथ इसे जल्‍द आम लोगों के लिए लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *