HMD Ridge Pro with 50MP selfie camera 5500mah battery specifications leaked ahead launch

HMD के कई स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी के ये स्मार्टफोन लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इनके मॉनिकर भी रोचक लग रहे हैं जिसमें Atlas और Skyline भी शामिल हैं। हाल ही में एक और स्मार्टफोन HMD Ridge के बारे में हमने आपको बताया था। अब इसके तुरंत बाद इसका प्रो वर्जन भी ऑनलाइन लीक हो गया है। HMD Ridge Pro में क्या खूबियां होंगी, आइए इस रिपोर्ट के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं। 

HMD Ridge Pro कंपनी के नए स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक और एडिशन बताया गया है। HMD_MEME’S नामक लीकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोन के बारे में खुलासा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक फोन में 6.64 इंच का IPS LCD पैनल होगा। फोन में फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। डिस्प्ले में 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। 

प्रोसेसिंग के लिए फोन Snapdragon 4 Gen 2 SoC के साथ आ सकता है। जिसके साथ में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअर की जा सकती है। फोन में microSD कार्ड का सपोर्ट भी बताया गया है। इसके कैमरा की बात करें तो रियर में यह ट्रिपल सेंसर के साथ आ सकता है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है।

फोन में 5,500mAh की बैटरी और 5G कनेक्टिविटी भी बताई गई है। इसके अलावा इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक भी होगा। फोन डस्ट और वॉटर प्रूफिंग के लिए IP54 रेटेड बताया गया है। यह Android 14 पर रन करेगा। कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह तीन कलर वेरिएंट्स के साथ आ सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक फोन मोचा, स्नो, और ग्लेशियर ग्रीन शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है।  

इससे पहले HMD Ridge भी लीक हो चुका है जिसमें 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगा और फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके डिस्प्ले पर Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा रियर में मौजूद होगा। फोन के फ्रंट साइड में 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन Snapdragon 480+ चिपसेट के साथ बताया गया है। फोन में 8GB तक रैम वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। स्टोरेज के लिए यह 128GB और 256GB के वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी बताई गई है। 
 



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *