Apple Unveiled macOS Sequoia With Support for iPhone Mirroring Passwords App at WWDC 2024

Apple ने सोमवार को WWDC 2024 में Mac कंप्यूटर के लिए अपने डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन के तौर पर macOS Sequoia पेश किया है। macOS Sonoma का अपडेट इस साल के आखिर तक Mac मॉडल के लिए जारी किया जाएगा, जिसमें आईफोन मिररिंग, एक पासवर्ड ऐप शामिल है जो कंपनी के डिवाइसेज के साथ-साथ विंडोज कंप्यूटर पर भी काम करता है। इस बीच Apple का सफारी ब्राउजर मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वेब पेज को ऑटोमैटिक तौर पर वि्स्तार करने की सुविधा पा रहा है। MacOS 15 अपडेट इस साल के आखिर में Mac कंप्यूटरों के लिए जारी किया जाएगा।

MacOS Sequoia के साथ Apple, iPhone मिररिंग के लिए सपोर्ट ला रहा है जो कि यूजर्स को कंप्यूटर की स्क्रीन से सीधे अपने स्मार्टफोन को वायरलेस तरीके से एक्सेस करने की सुविधा देगा। कंपनी के अनुसार, यह फीचर तब भी काम करेगा जब स्मार्टफोन दूर हो और स्क्रीन लॉक हो। Apple का यह भी कहना है कि iPhone से नोटिफिकेशन macOS Sequoia पर मिरर की जाएंगी और यूजर्स ऐप खोलने के लिए उनके साथ बातचीत कर सकते हैं और अपना स्मार्टफोन उठाए बिना इसके साथ बातचीत कर सकते हैं।

न्यूरल इंजन पर बेस्ड कंपनी का ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम Apple Intelligence इस साल के आखिर में कंपेटिबल मैक कंप्यूटरों पर नए फीचर्स भी प्रदान करेगा। इसमें एक ज्यादा पावरफुल सिरी शामिल है जो ऐप्स के अंदर काम कर सकती है, ऐप्स में टेक्स्ट के लिए प्रूफरीडिंग और रिराइट कर सकती है और इमेज प्लेग्राउंड के जरिए फोटो क्रिएट कर सकती है। Apple के फोटो ऐप को एआई अपग्रेड भी मिल रहा है, जिसमें प्रॉम्प्ट के साथ फोटो से वीडियो बनाने की सुविधा भी शामिल है।

आगामी macOS Sequoia अपडेट Apple के डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के पहले वर्जन के रिलीज होने के करीब 25 साल बाद, समान फंक्शन के लिए बेसिक सपोर्ट के साथ मैग्नेट और BetterSnapTool जैसे थर्ड पार्टीविंडो टाइलिंग मैनेजमेंट को चालू कर देगा। इसी बीच मैसेज ऐप आईओएस 18 की तरह ही इमोजी और स्टिकर टैपबैक रिएकशन के लिए सपोर्ट देगा।

Apple कई थीम के आधार पर कलेक्शन दिखाने के लिए सपोर्ट के साथ macOS Sequoia पर फोटो ऐप को भी अपग्रेड कर रहा है, जबकि यूजर्स को वीडियो के अंदर के कंटेंट समेत बेहतर सर्च रिजल्ट तक एक्सेस की सुविधा देता है। Apple Notes ऐप एप्पल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके ऑडियो को ट्रांसक्राइब करेगा और नोट्स का विस्तार देगा।

कंपनी ने Apple Intelligence के जरिए चालू कई नए फीचर्स की भी घोषणा की है जैसे कि इमेज प्लेग्राउंड, टेक्स्ट प्रूफरीडिंग और रीफ्रेजिंग और समरी जनरेशन जो सिर्फ मैक मॉडल पर उपलब्ध होंगे जो Apple Silicon पर काम कर रहे हैं। यह M1, M2 या M3 चिप्स वाले कंप्यूटरों के लिए सपोर्ट को सीमित करता है। कंपनी के अनुसार, ऑन-डिवाइस एप्पल इंटेलिजेंस और प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट फीचर दोनों को डिवाइसेस पर एआई फीचर्स को चालू करते हुए यूजर्स की प्राइवेसी की सिक्योरिटी करने के लिए डिजाइन किया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *