Huawei Nova series flip phone with Kirin 9010E chipset may launch in August

Huawei Nova सीरीज फ्लिप फोन अगस्त में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले अफवाह थी कि यह फोन जुलाई में आएगा। लेकिन लेटेस्ट लीक की मानें तो अब इसमें देरी हो सकती है। इसकी कीमत के बारे में भी अपडेट आया है। जिसके मुताबिक अपकमिंग फोन Huawei Pocket 2 स्मार्टफोन की कीमत से भी कम प्राइस में लॉन्च हो सकता है। Huawei Pocket 2 को कंपनी ने फरवरी में लॉन्च किया था। Huawei Nova सीरीज फ्लिप फोन में बड़ा आउटर डिस्प्ले होने की बात भी सामने आई है। 

Huawei Nova सीरीज फ्लिप फोन की कीमत 4 हजार से 5 हजार युआन (लगभग 46,000 रुपये से 57,000 रुपये) के बीच हो सकती है। Weibo पर टिप्स्टर Dingjiao Digital की ओर से यह खुलासा (via) किया गया है। टिप्स्टर ने प्रोसेसर के बारे में कहा है कि फोन Pura 70 Satellite Messaging Edition वाले प्रोसेसर से ही लैस होगा। Pura 70 Satellite Messaging Edition में Kirin 9010E चिपसेट दिया गया है। 

नोवा सीरीज फ्लिप फोन में आउटर डिजाइन अलग देखने को मिल सकता है। Huawei Pocket 2 में जहां आउटर डिस्प्ले एक छोटी सर्कुलर स्क्रीन है, अपकमिंग फोन में यह बड़े साइज में आ सकती है। यह फीचर्स और फंक्शन के मामले में पॉकेट 2 से कहीं ज्यादा उपयोगी कही जा रही है। हालांकि नोवा सीरीज फ्लिप फोन के स्पेसिफिकेशंस पॉकेट 2 फोन को ही आधार बनाकर दिए जा सकते हैं। 

Huawei Pocket 2 में 6.94 इंच का LTPO OLED भातरी डिस्प्ले है। इसमें 1136 x 2690 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो यह 1.15 इंच की स्क्रीन से लैस है। यह भी LTPO OLED पैनल है जिसमें 360×360 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में रियर साइड में XMAGE ब्रांडेड चार कैमरा दिए गए हैं। यह 50MP + 8MP + 12MP + 2MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। 50MP का सेंसर फोन का मेन कैमरा है। फोन में Kirin 9000S चिपसेट दिया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights