Bitcoin is Gaining Momentum, Price More than USD 69,000, Ether Also in Green

मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में शुक्रवार को 5.56 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस लगभग 69,196 डॉलर पर था। Binance जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह लगभग 66,155 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा जारी किया था जिससे पता चला था कि अप्रैल में इन्फ्लेशन में कमी हुई है। इससे बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज को रफ्तार मिली है। 

Ether का प्राइस लगभग 3,147 डॉलर पर था। इंटरेशनल एक्सचेंजों पर यह 3.30 प्रतिशत घटकर 2,998 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Avalanche, Cardano, Tether, Polkadot, Tether और Solana के प्राइसेज में तेजी थी। गिरावट वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Binance Coin, USD Coin, Ripple और Chainlink शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 0.90 प्रतिशत घटकर लगभग 2.36 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

क्रिप्टो ऐप CoinDCX की मार्केट्स टीम ने Gadgets360 को बताया, “क्रिप्टो मार्केट में स्थिरता है। अमेरिका में CPI डेटा आने के बाद बिटकॉइन में तेजी दिख रही है। इसके लिए 66,670 डॉलर पर रेजिस्टेंस है। इसे पार करने के बाद बिटकॉइन में काफी तेजी आ सकती है। इसके लिए 60,850 डॉलर पर बड़ा सपोर्ट है। Ether में भी बुलिश ट्रेंड दिख रहा है लेकिन बिटकॉइन की तुलना में यह कमजोर है। इसके लिए 2,875 डॉलर पर सपोर्ट और 3,040 डॉलर पर रेजिस्टेंस है।” 

बिटकॉइन ने 5 मई को ब्लॉक नंबर 8,42,241 पर एक अरब ट्रांजैक्शंस पूरी की थी। Clark Moody के बिटकॉइन डैशबोर्ड के अनुसार, 7 मई को बिटकॉइन की कुल ट्रांजैक्शंस 1,000,701,505 थी। पहले बिटकॉइन ब्लॉक को 3 जनवरी, 2009 को माइन किया गया था। इसकी 5,603 दिन की मौजूदगी में बिटकॉइन नेटवर्क ने प्रति दिन औसत 1,78,475 ट्रांजैक्शंस प्रोसेस की हैं। हालांकि, इसमें लाइटनिंग नेटवर्क के जरिए प्रोसेस की गई ट्रांजैक्शंस नहीं हैं। लाइटनिंग नेटवर्क लेयर 2 बिटकॉइन प्रोटोकॉल है जो तेजी से ट्रांजैक्शंस को प्रोसेस करता है। पिछले महीने बिटकॉइन का चौथा हाविंग इवेंट हुआ था। इसके कुछ दिन बाद इसने एक दिन में 9,26,000 की सबसे अधिक ट्रांजैक्शंस दर्ज की थी। बिटकॉइन के क्रिएटर को Satoshi Nakamoto कहा जाता है। Satoshi ने 31 अक्टूबर, 2008 को पहला बिटकॉइन व्हाइटपेपर पब्लिश किया था और तब बिटकॉइन का प्राइस 0.0008 डॉलर का था। 

 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights