OnePlus 13 launched price china 24gb ram 100w charging 6000mah battery

OnePlus 13 स्‍मार्टफोन को चीन में पेश कर दिया गया है। यह कंपनी का सबसे लेटेस्‍ट फ्लैगशिप है, जिसमें क्‍वॉलकॉम का ‘स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट’ प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में 6.82 इंच का BOE X2 2K+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल के तीन रियर कैमरा हैं, जबकि फ्रंट में 32 एमपी का सेंसर दिया गया है। फोन में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी स्‍टोरेज मिलता है। वनप्‍लस 13 की कीमत लगभग 53 हजार रुपये से शुरू होती है और 70 हजार रुपये तक जाती है। 
 

OnePlus 13 Price 

OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 4499 युआन (लगभग 53,150 रुपये) है। 12GB + 512GB मॉडल के दाम 4899 युआन यानी करीब 57 हजार रुपये हैं। 16GB + 512GB मॉडल 5299 युआन यानी करीब 62 हजार रुपये का है। 24GB + 1TB मॉडल को 5999 युआन करीब 70 हजार रुपये में लिया जा सकेगा। चीन में इन मॉडल्‍स की सेल 1 नवंबर से शुरू होगी। 
 

OnePlus 13 Features, specifications 

OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 3168×1440 पिक्‍सल्‍स है। यह 1 से 120Hz के बीच स्विच हो जाता है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है। इसका PWM डिमिंग रेंट 2160Hz है। डिस्‍प्‍ले में डॉल्‍बी विजन भी दिया गया है और सुपर सिरैमिक ग्‍लास प्रोटेक्‍शन की शील्‍ड है। 

OnePlus 13 में स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ एड्र‍िनो Adreno 830 जीपीयू दिया गया है। अधिकतम रैम 24 जीबी और स्‍टोरेज 1 टीबी है। यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 15 पर चलता है। चीन में यह कलरओएस 15 की स्किन और बाकी मार्केट्स में ऑक्‍सीजन ओएस 15 की स्किन के साथ आएगा। 

OnePlus 13 में 50MP का मेन रियर कैमरा है। यह Sony LYT-808 सेंसर है और OIS को सपोर्ट करता है। फोन में 50MP का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है और तीसरे सेंसर के रूप में 50MP की पेरिस्‍कोप लेंस मिलता है, जिसकी मदद से 3x ऑप्टिकल जूम मिल जाता है। वनप्‍लस 13 में हैसलब्लैड की कैमरा ब्रैंडिंग है। 8K रेजॉलूशन तक वीडियो बनाए जा सकते हैं। फोन में 31 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

अन्‍य सुविधाओं में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्‍लास्‍टर, स्‍टीरियो स्‍पीकर्स जैसे फीचर हैं। 6 हजार एमएएच की बैटरी इस फोन में दी गई है, जो 100 वॉट का वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग, 50 वॉट की वायरलैस और मैग्‍नेट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। IP68 + IP69 रेटिंग इसे मिली है, जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाती है।
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights