नई दिल्ली. महिला एशिया कप की शुरुआत श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ की है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन यह गलत साबित हुआ. कप्तान निगार सुल्ताना के अलावा कोई भी बैटर श्रीलंका की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाया. 8 विकेट पर बांग्लादेश की टीम 111 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने विशमी गुणरत्ने की फिफ्टी के दम पर 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की.
श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप मे मेजबान टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है. श्रीलंका को ग्रुप बी में थाईलैंड, मलेशिया और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबले में श्रीलंका ने आसान जीत दर्ज की. टॉस जीतकर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मेजबान टीम की कप्तान चमारी अथापथु ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें से 5 ने विकेट चटकाए.
बिखर गई बांग्लादेश की बल्लेबाजी
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका खाने के बाद बांग्लादेश की टीम मेजबान श्रीलंका के आगे संभल नहीं पाई. 6 रन के स्कोर पर टीम को दिलारा अख्तर के रूप में पहला झटका लगा. इसी स्कोर पर रूबया हैदर आउट होकर लौटी. दोनों ही विकेट उदेशिका प्रबोधनी ने चटकाए. कप्तान निगार सुल्ताना अकेले एक छोर पर टिककर संघर्ष करती रही और दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते गए. उन्होंने 48 रन बनाए जबकि शोरना अखतर ने 25 रन की पारी खेल स्कोर 111 तक पहुंचाया.
What a way to kick off the #WomensAsiaCup2024! A fantastic 7-wicket victory over Bangladesh! #WomensAsiaCup2024 #SLvBAN #GoLionesses pic.twitter.com/W8cIqRi63n
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 20, 2024