मैं भारत का सबसे बेहतर बॉलर हूं… कौन है ये गेंदबाज, जिसने बुमराह से भी खुद को बताया उपर

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने विश्व कप 2023 में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. भारत को फाइनल में पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा था. एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद शमी से सवाल किया गया कि इंडिया का सबसे बेहतर बॉलर कौन है. शमी ने इस सवाल का अलग ही जवाब दिया. उन्होंने ना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ना जहीर खान बल्कि खुद को भारत का सबसे बेहतर गेंदबाज बताया.

शुभांकर ने इंटरव्यू के दौरान शमी से पूछा इंडिया का सबसे बेहतर बॉलर कौन है? अभी? मैं मानता हूं कि मैं ही सबसे बेहतर बॉलर हूं. हमारी जो यूनिट रही है, मैं, जस्सी (बुमराह), ईशांत भी उसमें था, भुवनेश्वर भी उसमें था, उमेश यादव भी. जो ये 5-6 थे ना हम एक साथ, मुझे लगता है दुनिया की किसी यूनिट ने इतना मजा नहीं किया होगा जो इस यूनिट ने किया है. मैं तो मानता हूं.. मैं 1 या नंबर 2 पर विश्वास नहीं करता. एक व्यक्ति के तौर पर, एक खिलाड़ी के तौर पर, एक इकाई के तौर पर, जो मेरी जिंदगी में 5-6 लोगों की इकाई बनी थी, वह बेस्ट थी.”

धोनी की तुलना रिजवान से… पाकिस्तानी को हरभजन ने खूब सुनाया, रोस्ट कर पूछा- क्या फूंक रहे हो

बता दें कि शमी ने 6 जनवरी 2013 को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पिछले 11 वर्षों में, 33 साल के इस क्रिकेटर ने भारत के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. कुल 448 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके नाम भारत के लिए वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वहीं, बुमराह की बात करें तो उन्होंने जनवरी 2016 में अपने डेब्यू के बाद से अब तक 197 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 397 विकेट अपने नाम किए.

वर्ल्ड कप के 13वें सीजन की बात करें तो 33 साल के तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 विकेट झटके थे. शमी ने 7 मैच में 11 की औसत से बेहतरीन प्रदर्शन किया. 57 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. 3 बार 5 विकेट झटके. हालांकि भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया. उनके ओवरऑल वनडे करियर की बात करें, तो शमी अब तक 101 मैच में 24 की औसत से 195 विकेट ले चुके हैं.

Tags: Jasprit Bumrah, Mohammad Shami

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights