टेस्‍ट मैच की एक ही पारी में शतक जड़ चुकीं भाइयों की 5 जोड़‍ियां, एशिया की एक जोड़ी शामिल

नई दिल्‍ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में भाइयों की कई जोड़‍ियां न केवल साथ खेली हैं बल्कि कामयाब भी हासिल की है इनमें सबसे कुछ प्रमुख नाम पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद ब्रदर्स, ऑस्‍ट्रेलिया के चैपल और वॉ ब्रदर्स और जिम्‍बाब्‍वे के फ्लॉवर ब्रदर्स का है. तीनों चैपल ब्रदर्स में छोटे ट्रेवर का करियर तो केवल तीन टेस्‍ट तक ही सीमित रहा लेकिन इयान और ग्रेग ने कई टेस्‍ट साथ खेले और रनों का अंबार लगाया. इसी तरह वॉ ब्रदर- स्‍टीव और मार्क (जुड़वा) और फ्लॉवर ब्रदर-एंडी और ग्रांट भी कई टेस्‍ट में साथ नजर आए.

टेस्‍ट क्रिकेट में कुछ मौके ऐसे भी आए जब दोनों भाइयों ने पारी में शतक जड़े और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इयान-ग्रेग और स्‍टीव-मार्क की जोड़ी तो दो-दो बार यह कारनामा अंजाम दे चुकी है. टेस्‍ट क्रिकेट की एक ही पारी में शतक जड़ने वाली भाइयों की पहली जोड़ी इयान और ग्रेग की ही थी. इन दोनों ने 1972 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल टेस्‍ट और 1974 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्‍ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.

भारतीय बॉलर जिन्‍होंने डेब्‍यू टेस्‍ट में दिखाई चमक, फिर जल्‍द हुए ‘गुमनाम’, 3 स्पिनर शामिल

नजर डालते हैं टेस्‍ट पारी में एक साथ शतक जमाने वाली भाइयों की जोड़‍ियों पर

इयान और ग्रेग के नाम दर्ज हैं बैटिंग के कई रिकॉर्ड

Brother scoring century in same test innings, Ian Chappell, Greg Chappell, Sadiq Mohammad, Mushtaq Mohammad, Steve Waugh, Mark Waugh, Andy Flower, Grant Flower, Shaun Marsh, Mitchell Marsh. भाइयों की जोड़ी ने एक ही पारी में बनाया शतक, इयान चैपल, ग्रेग चैपल, सादिक मोहम्‍मद, मुश्‍ताक मोहम्‍मद, स्‍टीव वॉ, मार्क वॉ, एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर, शॉन मार्श, मिचेल मार्श

इंग्‍लैंड के खिलाफ अगस्‍त 1972 के ओवल टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में इयान और ग्रेग (Ian and Greg Chappell), दोनों ने शतक लगाए और एक ही पारी में शतक लगाने वाली भाइयों की पहली जोड़ी बनी. इस दौरान बड़े भाई इयान ने 267 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 118 और ग्रेग ने 226 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 113 रन बनाए थे. दोनों भाइयों की शतकीय पारी का टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की 5 विकेट की जीत में अहम योगदान रहा था. चैपल भाइयों ने 1974 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्‍ट में भी यह कारनामा दोहराया. मार्च 1974 में हुए इस टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में इयान ने 145 (268 गेंद, 17 चौके, एक छक्‍का) और ग्रेग ने नाबाद 247 रन (356 गेंद, 30 चौके, एक छक्‍का) बनाए थे. इस दौरान दोनों भाइयों के बीच तीसरे विकेट के लिए 264 रन की साझेदारी हुई थी. दोनों ही टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया टीम के कप्‍तान इयान चैपल ही थे.

क्रिकेटर जिनकी बॉल पर टेस्‍ट में कभी नहीं लगा छक्‍का, दो पाकिस्‍तानी शामिल

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जीत में चमके थे मोहम्‍मद भाई
चैपल भाइयों की इस उपलब्धि को अक्‍टूबर 1976 में पाकिस्‍तान के सादिक और मुश्‍ताक मोहम्‍मद (Sadiq and Mushtaq Mohammad) ने दोहराया. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्‍ट में दोनों मोहम्‍मद भाइयों ने पाकिस्‍तान की पहली पारी में शतक लगाए थे. टेस्‍ट में सादिक ने पाकिस्‍तान की पारी की शुरुआत करते हुए 14 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए थे जबकि कप्‍तान मुश्‍ताक 9 चौकों की मदद से 101 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए थे. टेस्‍ट में पाकिस्‍तान टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

Unique Records: एक ही मैच में 0 का पेयर बनाने और 10 विकेट लेने वाले क्रिकेटर

पाकिस्‍तान के खिलाफ फ्लॉवर भाई रहे थे ‘मैन ऑफ द मैच’

Brother scoring century in same test innings, Ian Chappell, Greg Chappell, Sadiq Mohammad, Mushtaq Mohammad, Steve Waugh, Mark Waugh, Andy Flower, Grant Flower, Shaun Marsh, Mitchell Marsh. भाइयों की जोड़ी ने एक ही पारी में बनाया शतक, इयान चैपल, ग्रेग चैपल, सादिक मोहम्‍मद, मुश्‍ताक मोहम्‍मद, स्‍टीव वॉ, मार्क वॉ, एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर, शॉन मार्श, मिचेल मार्श

एंडी और ग्रांट फ्लॉवर (Andy and Grant Flower) की जोड़ी कई सालों तक जिम्‍बाब्‍वे की बैटिंग का आधार स्‍तंभ रही है. मोहम्‍मद भाइयों की उपलब्धि के 19 साल बाद फ्लॉवर भाइयों ने पाकिस्‍तान के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की. हरारे में जनवरी-फरवरी 1995 में हुए इस टेस्‍ट में एंडी और ग्रांट ने वसीम अकरम और आकिब जावेद जैसे बॉलर की जमकर खबर लेते हुए पहली पारी में जिम्‍बाब्‍वे को 4 विकेट पर 544 रन (पारी घोषित) के बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया था. इस पारी में ओपनर ग्रांट ने नाबाद 201 रन (523 बॉल, 11 चौके व एक छक्‍का) और कप्‍तान एंडी फ्लावर ने 156 रन (245 बॉल, 18 चौके व एक छक्‍का) बनाए थे. फ्लॉवर भाइयों के अलावा गॉय व्‍हीटल ने भी इस पारी में शतक जड़ा था. टेस्‍ट में जिम्‍बाब्‍वे ने पारी के अंतर से जीत हासिल की थी और फ्लॉवर भाई संयुक्‍त रूप से प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए थे.

लंबे कद के फास्‍ट बॉलर जो भारत के लिए खेले टेस्‍ट, कुछ ने खेली’ लंबी पारी’

स्‍टीव और मार्क ने भी दो बार किया यह कमाल

Brother scoring century in same test innings, Ian Chappell, Greg Chappell, Sadiq Mohammad, Mushtaq Mohammad, Steve Waugh, Mark Waugh, Andy Flower, Grant Flower, Shaun Marsh, Mitchell Marsh. भाइयों की जोड़ी ने एक ही पारी में बनाया शतक, इयान चैपल, ग्रेग चैपल, सादिक मोहम्‍मद, मुश्‍ताक मोहम्‍मद, स्‍टीव वॉ, मार्क वॉ, एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर, शॉन मार्श, मिचेल मार्श

चैपल भाइयों की तरह ऑस्‍ट्रेलिया के वॉ भाइयों-स्‍टीव और मार्क (Steve and Mark Waugh) ने भी दो बार किसी टेस्‍ट की पारी में साथ शतक लगाए. 1995 मे वेस्‍टइंडीज के खिलाफ किंग्‍स्‍टन में उन्‍होंने पहली बार यह कारनामा करने के बाद 2001 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल टेस्‍ट में इसे दोहराया था. किंग्‍स्‍टन टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 531 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था जिसमें स्‍टीव वॉ ने 200 रन (425 गेंद, 17 चौके व एक छक्‍का) और ‘जूनियर’ के नाम से पॉपुलर मार्क ने 126 रन (192 गेंद, 12 चौके) बनाए थे. यह टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने पारी के अंतर से जीता था और दोनों वॉ भाई प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. अगस्‍त 2001 के ओवल टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में इन दोनों भाइयों ने फिर शतक जड़े और टीम की पारी की जीत में अहम योगदान दिया. मार्क ने 120 रन (176 गेंद, 16 चौके व दो छक्‍के) और स्‍टीव ने 157 रन (256 गेंद, 21चौके व एक छक्‍का) बनाए थे. इस टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान स्‍टीव वॉ ही थे.

खेती का काम करते-करते बने हॉकी के ‘सरपंच’, रोचक है हरमनप्रीत सिंह और अमनदीप की लवस्‍टोरी

मार्श भाइयों के शतक, बड़े अंतर से जीता था ऑस्‍ट्रेलिया

Brother scoring century in same test innings, Ian Chappell, Greg Chappell, Sadiq Mohammad, Mushtaq Mohammad, Steve Waugh, Mark Waugh, Andy Flower, Grant Flower, Shaun Marsh, Mitchell Marsh. भाइयों की जोड़ी ने एक ही पारी में बनाया शतक, इयान चैपल, ग्रेग चैपल, सादिक मोहम्‍मद, मुश्‍ताक मोहम्‍मद, स्‍टीव वॉ, मार्क वॉ, एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर, शॉन मार्श, मिचेल मार्श

वर्ष 2018 में शॉन और मिचेल मार्श (Shaun and Mitchell Marsh) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में शतक जड़े और यह ऐसा करने वाली भाइयों की 5वीं जोड़ी बने. इंग्‍लैंड के 356 रन के जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी 7 विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित की थी जिसमें बड़े भाई शॉन ने 18 चौकों की मदद से 156 और मिचेल ने 15 चौकों व 2 छक्‍कों की मदद से 101 रन का योगदान दिया था. मार्श भाइयों के अलावा उस्‍मान ख्‍वाजा ने भी 171 रन की पारी खेली थी और कंगारू टीम ने मैच ए‍क पारी 123 रन के अंतर से जीता था.

Tags: Test cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights