पश्चिम चम्पारण. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में पीले रंग के फूलों वाला अमालतास का पेड़ खूब पाया जाता है. इसका सेवन सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि पक्षी भी खूब करते हैं. आयुर्वेद में इसे औषधि तुल्य बताया गया है. पिछले 42 वर्षों से पतंजलि में सेवा दे रहे, आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बनाते हैं कि अमलतास के सभी भाग पत्ते, बीज, जड़, गूदा, फल और छाल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. ऐसे में इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निवारण हेतु किया जाता है. यह शरीर की तीनों ऊर्जाओं वात, पित्त तथा कफ को शांत करने में सहायक होता है.
दाद खाज, खुजली तथा एक्जिमा में असरदार
यदि आप त्वचा पर दाद, खाज, खुजली, जलन, एक्जिमा तथा दाने की समस्या से परेशान हैं और काफी इलाज कराने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है, तो अमलतास आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. इसके लिए आप अमलतास की फलियों को पहले अच्छी तरह पीस लें तथा दाद या खुजली वाले अंग पर इसका लेप लगाएं. नियमित तौर पर इसे लगाने से बहुत जल्द आपको इस समस्या से स्थाई तौर पर निजात मिल जाएगा.
बरसता में होने वाले फोड़ा–फुंसी से दिलाए राहत
बरसात का मौसम आ गया है, ऐसे में बच्चों लेकर बड़ों तक में फोड़ा–फुंसी की समस्या देखने को मिलती है.यकीन मानिए अमलतास का पौधा इन सब रोगों से निजात दिलाने के लिए किसी जादू से कम नहीं है. इसके लिए आप इस पौधे की छाल को नीम की छाल के साथ पीसकर फोड़े फुंसी पर लगा सकते हैं. ऐसा करने पर आपको बहुत जल्द राहत मिलेगा.
जोड़ों के दर्द तथा गठिया में लाभप्रद
बकौल आयुर्वेदाचार्य, जोड़ों में दर्द, गठिया की समस्या, कमर में दर्द तथा सूजन की समस्या से परेशान लोगों के लिए अमलतास का पौधा बेहद गुणकारी होता है. एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर इसकी 15 से 20 पत्तियों को नियमित तौर पर घी में तलकर खाने से गठिया रोग से निजात पाया जा सकता है.
पेट की समस्या तथा कब्ज़ से दिलाए छुटकारा
यदि आप कब्ज या पेट संबंधी अन्य गंभीर बीमारियों से परेशान हैं, तो अमलतास का फूल रामबाण सिद्ध होता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कब्ज को दूर करने वाली औषधि के रूप में किया जाता है. ऐसे में कब्ज होने पर आप इसके फूल के गूद को पानी में भिगो दें और पूरी रात इसे पानी में रहने दें, फिर सुबह इसमें हल्कि मात्रा में चीनी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और सेवन करें. ऐसा करने पर आपको कब्ज की समस्या से राहत मिलेगी और आपका पेट हमेशा साफ रहेगा.
Tags: Bihar News, Champaran news, Health, Local18
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 07:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.