पेट दर्द से परेशान था शख्स, डॉक्टर्स ने की जांच, तो आंत में दौड़ रहा था कॉकरोच ! जानें हैरान करने वाला मामला

Cockroach Found in Stomach News: एक 23 साल का शख्स कुछ दिनों से पेट दर्द, इनडाइजेशन और ब्लोटिंग की समस्या से जूझ रहा था. जब समस्या बढ़ी, तो उसने हॉस्पिटल जाकर चेकअप कराने का फैसला किया. जब वह दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचा, तो डॉक्टर्स को उसके पेट में हैरान करने वाली चीज नजर आई. स्कैन में पता चला कि शख्स की आंत में जिंदा कॉकरोच घूम रहा था, जिसकी वजह से परेशानी हो रही थी. कॉकरोच को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत एंडोस्कोपी कर कॉकरोच को बाहर निकाल दिया. तब जाकर मरीज की जान बची.

दिल्ली के वसंत कुंज के फोर्टिस हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. शुभम वत्स्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 23 साल के एक युवक को दो-तीन दिनों से खाने के बाद अपच, पेट में दर्द और सूजन की समस्या हो रही थी और परेशानी बढ़ी, तो वह जांच के लिए हॉस्पिटल आया. जब उसके पेट का स्कैन किया गया, तो छोटी आंत में तीन सेंटीमीटर का एक कॉकरोच घूम रहा था. मरीज को यह पता ही नहीं चला कि कब कॉकरोच उसके पेट में पहुंच गया. डॉक्टर्स भी यह देखकर हैरान रह गए कि इतने दिनों तक कॉकरोच पेट में जिंदा कैसे रहा.

यह देखकर डॉक्टर्स ने आनन-फानने में एंडोस्कोपी का सहारा लिया और 10 मिनट के अंदर कॉकरोच को बाहर निकाल लिया. अपर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (GI) एंडोस्कोपी एक ऐसा प्रोसीजर है, जिसमें GI ट्रैक्ट के ऊपरी हिस्से की जांच की जाती है. इस प्रक्रिया में एक एंडोस्कोप का उपयोग किया जाता है, जिसमें दो चैनल होते हैं. एक चैनल हवा और पानी डालने के लिए होता है, जबकि दूसरा चैनल हवा के द्वारा चीजों को बाहर निकालने के लिए होता है. डॉक्टर्स ने इसी प्रक्रिया से कॉकरोच को बाहर निकाला. जैसे ही कॉकरोच पेट से बाहर निकला, वैसे ही मरीज को राहत मिल गई.

डॉक्टर्स ने बताया कि अगर को छोटी आंत से कॉकरोच को जल्द से जल्द बाहर नहीं निकाला जाता, तो शख्स की कंडीशन सीरियस हो सकती थी. जिंदा कॉकरोच छोटी आंत में कई तरह की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता था. इसलिए डॉक्टर्स ने पता लगते ही कॉकरोच को तुरंत बाहर निकालने का फैसला लिया और इससे युवक की जान बच गई. हालांकि युवक को यह पता नहीं है कि कॉकरोच उसके पेट में कैसे पहुंचा. यह मामला फिलहाल चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- इन गर्भनिरोधक दवाओं के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं ! एक्सपर्ट से जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल

Tags: Delhi news, Health, Lifestyle, Trending news

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights