महाराजगंज: यदि आप भी अपने खाने में लहसुन का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा भी हो सकता है कि जो लहसुन आप अपने खाने में प्रयोग मिल रहे हैं वह चाइनीज लहसुन हो. चाइनीज लहसुन का स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इससे स्वास्थ संबंधी गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. भारी वर्षा की वजह से इंडिया में इस समय लहसुन की कीमत काफी ज्यादा है. इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ पर पढ़ रहा है.
लैब टेस्ट में लहसुन पाया गया फेल
इंडिया में लहसुन की कीमतों में इजाफे का फायदा उठाकर चाइनीज लहसुन को तस्कर बड़ी मात्रा में सीमा पार कर भारत में लेकर आ रहे हैं. चीन से यहां तक चाइनीज लहसुन के आने के पीछे भी तस्करों का बहुत बड़ा हाथ है. पहले इस लहसुन को चीन से नेपाल लाया जा रहा है और तस्करों के माध्यम से सीमा पार कर इंडिया में लाया जा रहा है. कस्टम विभाग ने नेपाल से लेकर आ रहे 16 टन लहसुन को जब्त किया और इसमें से 14 टन जांच के लिए लैब में भेज दिया. लैब टेस्ट में फेल पाए गए इस लहसुन को नष्ट करा दिया गया. इस लहसुन में फंगस मिले थे, जिसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानकर यह कदम उठाया गया.
सीमा पर बढ़ा दी गई थी सुरक्षा
महाराजगंज के बाजारों में जहां लहसुन 300 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है, वहीं चाइनीज लहसुन सिर्फ 100 से 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसका ही फायदा उठाकर तस्कर चाइनीज लहसुन को सीमा पार कर इंडिया में ला रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को पता चला था कि नेपाल में भारी मात्रा में चीनी लहसुन को डंप किया गया था, जिसकी वजह से सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जो लहसुन जब्त किया गया उसमें फंगस पाया गया. जिसकी वजह से यह इनफेक्टेड हो चुका था. चाइनीज लहसुन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है. जिससे स्वास्थ संबंधी बीमारियां होती हैं. इसके अलावा इसे कृत्रिम तरीके से उगाया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए और भी खतरनाक होता है.
Tags: Health tips, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 10:07 IST