04
करैत सांप के काटने के बाद 2 घंटे के बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं. शुरुआत में पेट में नाभि के नीचे दर्द शुरू होगा, उसके बाद उल्टियां आने लगेंगी, पसीना आने के बाद गला चोंक हो जाएगा, चक्कर आने लगेंगे, घबराहट होगी और सांस लेने में दिक्कत होगी, जीभ लड़खड़ाने लगेगी, बोलने में दिक्कत होगी, होंठ नीले पड़ जाएंगे और मुंह से लार निकलना शुरू हो जाएगी. उसके बाद डबल विजन होगा, फिर ब्लर होना और फिर धीरे-धीरे दिखाना बंद हो जाएगा.