Jyeshtha Month 2024 Vrat Tyohar: कब शुरू हो रहा ज्येष्ठ माह, जानें कब हैं वट सावित्री, शनि जयंती, गंगा दशहरा जैसे व्रत-त्योहार – Jyeshtha Month 2024 Vrat Tyohar date vat savitri vrat shani jayanti ganga dussehra festival list of Jyeshtha start date

हाइलाइट्स

वट सावित्री व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखती हैं.शनि देव का जन्म वैशाख अमावस्या के दिन हुआ था, इसलिए इस तिथि को शनि जयंती मनाते हैं.

हिंदी कैलेंडर का तीसरा माह ज्येष्ठ कुछ दिनों बार प्रारंभ होने वाला है. वैशाख पूर्णिमा के समापन के बाद ज्येष्ठ का महीना शुरू होता है. ज्येष्ठ माह को आम बोलचाल की भाषा में जेठ भी कहते हैं. ज्येष्ठ माह में सूरत का ताप दिनों दिन बढ़ता जाता है, इसमें लोगों को सबसे अधिक गर्मी सहन करनी पड़ती है और लू लगने का खतरा रहता है. ज्येष्ठ माह का प्रारंभ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है और समापन ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा ति​थि को होती है. ज्येष्ठ की प्रतिपदा से पूर्णिमा तक कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आने वाले हैं. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं ज्येष्ठ माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में.

कब से शुरू है ज्येष्ठ माह 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 23 मई को 07:22 पीएम से प्रारंभ होने वाली है. इस तिथि का समापन 24 मई को 07:24 पीएम पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, ज्येष्ठ माह की शुरूआत 24 मई से होगी. ज्येष्ठ महीने का समापन 21 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन होगा.

ये भी पढ़ें: 19 मई से किसकी लगेगी लॉटरी, किसके सुख-शांति में पड़ सकती खलल? जानें आप पर शुक्र गोचर का असर

ज्येष्ठ मा​ह​ 2024 के प्रमुख व्रत और त्योहार

24 मई, शुक्रवार: ज्येष्ठ मा​ह प्रारंभ, ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा तिथि
26 मई, रविवार: एकदन्त संकष्टी चतुर्थी
2 जून, रविवार: अपरा एकादशी
3 जून, सोमवार: वैष्णव अपरा एकादशी
4 जून, मंगलवार: भौम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि

6 जून, गुरुवार: ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, शनि जन्मोत्सव
10 जून, सोमवार: विनायक चतुर्थी
14 जून, शुक्रवार: धूमावती जयंती
15 जून, शनिवार: मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
16 जून, रविवार: गंगा दशहरा

17 जून, सोमवार: गायत्री जयंती
18 जून, मंगलवार: निर्जला एकादशी
19 जून, बुधवार: बुध प्रदोष व्रत
21 जून, शुक्रवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत
22 जून, शनिवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा

ये भी पढ़ें: ज्येष्ठ अमावस्या का दिन खास, इन 5 राशिवालों पर है शनि की टेढ़ी नजर, ये 3 उपाय शनिदेव की कुदृष्टि से दिला सकते मुक्ति

वट सावित्री व्रत 2024
ज्येष्ठ मा​ह का सबसे महत्वपूर्ण व्रत वट सावित्री है, जो इस साल 6 जून गुरुवार के दिन है. वट सावित्री व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखती हैं. इस दिन देवी सावित्री और वट वृक्ष की पूजा करने का विधान है.

शनि जयंती 2024
ज्येष्ठ मा​ह​ का दूसरा सबसे बड़ा पर्व शनि जयंती है. शनि देव का जन्म वैशाख अमावस्या के दिन हुआ था, इसलिए इस तिथि को शनि जयंती मनाते हैं. इस दिन शनि देव की पूजा करते हैं. शनि देव सूर्य देव और छाया की संतान हैं. इस साल शनि जयंती भी 6 जून को है.

गायत्री जयंती 2024
वेदों की माता गायत्री की जयंती इस साल 17 जून सोमवार के दिन है. इस दिन गायत्री माता की पूजा करते हैं और उनके मंत्र का जाप करते हैं. गायत्री मंत्र का जाप स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए भी करते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Nirjala Ekadashi, Religion, Shani Jayanti, Vat Savitri Vrat

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights