Haldi Tilak Ke Fayde: माथे-गले पर लगाएं हल्दी का तिलक, कार्य में सफलता के साथ हो सकते हैं 5 फायदे, गुरु दोष भी मिटेगा – Haldi Tilak Ke Fayde how to apply turmeric tilak on forehead benefits mantra vidhi guru dosha remedies

ज्योतिषशास्त्र में हल्दी को बेहद शुभ और गुणकारी माना गया है. हल्दी का पीला रंग शुभता का प्रतीक है. यह रंग भगवान विष्णु को प्रिय है और देव गुरु बृहस्पति से भी जुड़ा हुआ है. शादी, मुंडन, जनेऊ, पूजा पाठ, गृह प्रवेश समेत अन्य सभी मांगलिक कार्यों में हल्दी का उपयोग किया जाता है. हल्दी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. सौंदर्य में भी हल्दी का उपयोग करते हैं. हल्दी से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय लोगों की बंद किस्मत को चमका सकते हैं. उनमें से ही एक उपाय है हल्दी का तिलक. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं हल्दी के तिलक लगाने के फायदे, विधि और मंत्र के बारे में.

कैसे लगाएं हल्दी का तिलक?
ज्योतिषाचार्य भार्गव का कहना है कि हल्दी का तिलक आप चाहें तो प्रतिदिन लगा सकते हैं, लेकिन गुरुवार के दिन इसे लगाना शुभ फलदायी हो सकता है. गुरुवार के दिन सुबह में नित्य कर्म से मुक्त होकर सबसे पहले भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करें. पूजा में भगवान विष्णु को पीले फूल, अक्षत्, केला, तुलसी, पंचामृत, हल्दी आदि अर्पित करें. श्रीहरि को अर्पित हल्दी में से थोड़ा अंश लेकर अपने माथे और गले पर लगा लें. हल्दी से माथे और गले पर लगाया गया तिलक आपके लिए सफलतादायक सिद्ध हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 19 मई से किसकी लगेगी लॉटरी, किसके सुख-शांति में पड़ सकती खलल? जानें आप पर शुक्र गोचर का असर

हल्दी तिलक लगाने का मंत्र
हिल्दी का तिलक लगाते समय आप चाहें तो भगवान विष्णु के मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय या फिर गुरु ग्रह के मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं. या फिर तिलक लगाने के मंत्र का उच्चारण करें.

केशवानन्न्त गोविन्द बाराह पुरुषोत्तम,
पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु,
कांति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम्,
ददातु चंदनं नित्यं सततं धारयाम्यहम्.

हल्दी तिलक लगाने के फायदे
1. भगवान विष्णु के नाम का स्मरण करके हल्दी का तिलक लगाने से पाप मिटते हैं, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. कार्यों में सफलता प्राप्ति के योग बनते हैं.

2. प्रतिदिन हल्दी का तिलक लगाने से कुंडली में व्याप्त गुरु ग्रह का दोष दूर होता है. गुरु का नकारात्मक प्रभाव खत्म होता है. यश और प्रसिद्धि प्राप्त हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ज्येष्ठ अमावस्या का दिन खास, इन 5 राशिवालों पर है शनि की टेढ़ी नजर, ये 3 उपाय शनिदेव की कुदृष्टि से दिला सकते मुक्ति

3. हल्दी का तिलक लगाने से धन, सुख, समृद्धि में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाती है.

4. हल्दी से माथे पर तिलक लगाने से आपका आभा मंडल आलोकित होता है. आपके मुख मंडल पर तेज बढ़ सकता है. चेहरा कांतिवान होता है.

5. श्रीहरि के नाम से लगाया गया हल्दी का तिलक आपके दोषों को दूर करने में मदद कर सकता है. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से आपके​ कार्य बनने लगते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *