FCC लिस्टिंग में Moto Tag की टेक्निकल डिटेल्स से भी पर्दा हटाया गया है। कहा जाता है कि Moto Tag में ब्लूटूथ LE कनेक्टिविटी का सपोर्ट होगा। इसमें 210mAh की क्षमता वाली 3V बैटरी (CR2032) दी जाएगी। खास यह है कि ऐपल एयर टैग में भी यही बैटरी है, जिसकी लाइफ 12 से 18 महीने बताई जाती है।
मोटो की ट्रैकिंग डिवाइस का मॉडल नंबर XT2445-1 है। लिस्टिंग में इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यह कभी भी लॉन्च हो सकती है।
Moto Tag को यूएई के TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया है। इसका मतलब है कि नया प्रोडक्ट UAE में भी लॉन्च किया जाएगा। खास यह है कि मोटोरोला ने इस मार्केट में साल 2017 में भी कदम रखा था और पहली ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च की थी। जल्द लॉन्च होने वाले Moto Tag में Apple AirTag जैसी बैटरी दी जा सकती है। मुमकिन है कि जब यह लॉन्च होगा तो कीमत ऐपल के एयर टैग से कम होगी।
ट्रैकिंग डिवाइसेज अमेरिका में काफी पॉपुलर रही हैं। कई मामलों में देखा गया है जब ऐपल एयर टैग की मदद से लोगों को उनकी खोई हुई कीमती चीज मिल गई।