ICC Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले मिली खुशखबरी, हार्दिक पंड्या ने रैंकिंग में लगाई छलांग, अर्शदीप टॉप 10 में शामिल

दुबई. भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने अच्छी खबर दी. भारत के तेज गेंदबाज लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए. अर्शदीप सिंह ने आठवें पायदान पर जगह बनाई है. ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पंड्या ने 7 पायदान की छलांग लगाई है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने पिछले रविवार को ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. वह 642 रेटिंग अंकों के साथ आठ पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए. वह टॉप 10 में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के अकील हुसैन दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘ताजा रैंकिंग अपडेट में अर्शदीप को भी काफी फायदा हुआ है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टी20 गेंदबाजों की अपडेट की गई सूची में आठ पायदान की छलांग लगाई है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है.’’

बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या बल्लेबाजों की सूची में 7 पायदान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए. इस टॉप भारतीय ऑलराउंडर ने 26 रन देकर एक विकेट भी चटकाया और ऑलराउंडरों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी दूसरे स्थान पर हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर आ गए. उन्हें पाकिस्तान के बाबर आजम ने पीछे छोड़ दिया। जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और वह टी20 गेंदबाजों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Tags: Arshdeep Singh, Hardik Pandya, ICC Rankings

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights