Honor X7c 4G with 8GB ram 108MP camera 5000mAh battery specifications leaked ahead launch

Honor अपने स्मार्टफोन लाइनअप को तेजी से एक्सपेंड कर रही है। कंपनी कथित तौर पर अब जल्द ही एक बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है जिसे Honor X7c 4G कहा जा रहा है। इस फोन को सर्टीफिकेशन वेबसाइट्स पर भी देखा जा चुका है। अब इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस भी लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में 6.77 इंच का IPS डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसमें 8 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन चिपसेट देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल।  

Honor X7c 4G चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी की ओर से अगला बजट स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन के रेंडर्स, और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करते हुए 91मोबाइल्स की ओर से दावा किया गया है कि यह जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। पब्लिकेशन ने स्पेसिफिकेशंस में इसके अंदर 6.77 इंच का डिस्प्ले बताया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS पैनल होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट देखने को मिलेगा। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। 

फोन 108MP रियर मेन कैमरा के साथ आ सकता है। सेकंडरी सेंसर भी इसमें बताया गया है जो कि 2MP का लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है। फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए फोन में Android 14 आधारित MagicOS 8.0 देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल नैनो सिम सपोर्ट, microSD कार्ड स्लॉट, NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 5, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। बजट फोन के लिहाज से इसके लीक हुए स्पेसिफिकेशंस काफी आकर्षक कहे जा सकते हैं। 

X सीरीज की ही बात करें तो कंपनी Honor X60 सीरीज को भी आने वाले दिनों में लॉन्च करने जा रही है। 16 अक्टूबर को यह सीरीज मार्केट में लॉन्च होने जा रही है। सीरीज के फोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 7025 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। फोन में 12 GB RAM, और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 5,800mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसके साथ 66W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन में 108MP का रियर मेन कैमरा दिया जा सकता है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights