Ather Energy Preparing to Launch More than USD 53 Crore IPO After Stock Market Debut of Ola Electric

देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। इस मार्केट में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली Ola Electric ने हाल ही में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) पेश किया था। इस सेगमेंट की बड़ी कंपनियों में से एक Ather Energy ने भी 53 करोड़ डॉलर से अधिक (लगभग 45 अरब रुपये) के IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके लिए कंपनी का वैल्यूएशन 2.5 अरब डॉलर से अधिक लगाया गया है। 

Reuters ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास दाखिल किए गए दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि इस IPO में Ather Energy लगभग 31 अरब रुपये के नए शेयर्स बेचेगी। इसमें कंपनी के मौजूदा इनवेस्टर्स और बड़े शेयरहोल्डर्स की ओर से भी शेयर्स की बिक्री की जाएगी। Ather Energy में बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp की 37.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प इस IPO में अपने शेयर्स नहीं बेचेगी। 

इस बारे में Reuters की ओर से टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदन का Ather Energy ने उत्तर नहीं दिया। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने IPO के जरिए 73 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए थे। कंपनी के शेयर्स की IPO के प्राइस से दोगुने से अधिक पर लिस्टिंग हुई थी। Ather Energy ने बताया कि वह IPO से मिले फंड का इस्तेमाल महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक फैक्टरी लगाने और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में करेगी। हाल ही में कंपनी ने श्रीलंका में अपना बिजनेस शुरू किया था। श्रीलंका में बिजनेस के लिए कंपनी ने Evolution Auto के साथ टाई-अप किया है। इसका पहला एक्सपीरिएंस सेंटर अगली तिमाही में खोला जाएगा। 

Ather Energy ने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी शुरू करने की योजना बनाई है। पिछले वर्ष नेपाल में पहला इंटरनेशनल आउटलेट खोलने के बाद से कंपनी ने वहां तीन एक्सपीरिएंस सेंटर और सात फास्ट चार्जिंग ग्रिड शुरू किए हैं। देश में कंपनी के पास 200 से अधिक एक्सपीरिएंस सेंटर हैं। पिछले वर्ष के अंत में Ather Energy ने दो लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा हासिल किया था। कंपनी की फैक्टरी तमिलनाडु के होसुर में है।  Ather Energy के चार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 450S, 450X, 450 Apex और Rizta हैं। हाल ही में कंपनी ने फैमिली स्कूटर Rizta को लॉन्च किया था। इसमें अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में लंबी और चौड़ी सीट है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Demand, Range, Battery, Market, Ola Electric, Speed, Listing, Ather Energy, IPO, Hero Motocorp, Investors, Electric Scooters, Valuation

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights