मैं जिमी जैसा नही हूं, जो 40 साल की उम्र तक खेलता रहूंगा, संन्यास पर बोले- ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर उत्साहित ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज 100 टेस्ट खेलने के करीब हैं. ऐसे में उनसे संन्यास को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने साफ तौर पर कहा कि अभी तो फिलहाल उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा लेकिन यह भी पक्का है कि इंग्लैंड के दिग्गज जिमी एंडरसन की तरफ 40 साल की उम्र तक वो नहीं खेलने वाले.

संन्यास पर किए गए सवाल पर स्टार्क ने कहा- टेस्ट मैच आज भी मेरे लिए यकीनन सबसे ज्यादा अहम है लेकिन मुझे लगता है कि किसी भी फैसले को लेने में मेरा शरीर अहम भूमिका निभाएगा. मैं जिमी जैसा नहीं हूं जो 40 साल की उम्र तक खेलते रहे. उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की गजब की कला थी. मैं ऐसा गेंदबाज कभी रहा ही नहीं. इस काम को करने के लिए हमारे देश में कई प्रतिभाशाली गेंदबाज मौजूद हैं. अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है, अब तक किसी भी चीज पर मैंने कोई एक्पाईरी डेट नहीं लगाया है.

स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने से केवल 11 मैच दूर हैं और बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का अभी लंबी अवधि के प्रारूप से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनने का मौका मिलता है तो यह बहुत खास लगता है. उम्मीद है कि गर्मियों के सीजन में हम पांचो टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेंगे. जहां तक 100 टेस्ट मैच खेलने का सवाल है तो निश्चित तौर पर यह बहुत खास होगा.’’

स्टार्क अगले महीने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे और इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता में रहा है. अगले सीजन में हमें सात टेस्ट मैच खेलने हैं. इनमें से पांच भारत और दो श्रीलंका के खिलाफ होंगे. हमारे लिए ये मैच प्राथमिकता में हैं. हम सभी अभी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं.’’

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:09 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights