नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्केल (Morne Morkel) को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. जय शाह ने इस बात की जानकारी खुद एक क्रिकेट वेबसाइट को दी. गंभीर ने पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्कल के नाम पर विचार करने का अनुरोध किया था.
मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. बता दें कि गंभीर और मोर्कल दोनों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स में अच्छे संबंध रहे हैं. जहां, गंभीर ने दो साल तक मेंटर के रूप में काम किया. गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्कल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ फ्रैंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहे.
खबर अपडेट की जा रही है….
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 15:35 IST